Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जानिए कैसी होगी आपके नए महीने की शुरुआत, क्या कहता है आपका आज का राशिफल

Document Thumbnail

दैनिक राशिफल (horoscope 1 december 2020)





जानिए आपके राशिफल (horoscope 1 december 2020) के अनुसार कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, अच्छी होगी महीने की शुरुआत या फिर आएंगी समस्याएं





मेष राशि  (Aries todays horoscope)





आर्थिक एवं पारिवारिक पक्ष के सुख मे कमी होगी |





विशेष रुप से धन की हानि के योग  है । अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें । आप लोगों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें । इन दिनों (horoscope 1 december 2020) आप कोई परामर्श,बीच वचाव या विवाद में भी न पड़ें, व्यर्थ में झगड़े की संभावना है। अपना सम्मान व प्रतिष्ठा बचाए रखें, असावधानी अहम को  ठेस पहुँचा सकती है । 





वृष राशि  (Taurus todays horoscope)





नए समाचार या प्रिय आत्मीय परचित से मिलन,तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी |





मन पसन्द इच्छित भोजन का आनन्द मिलने का योग है । आपको सुस्वादु मनचाहा भोजन, सुविधापूर्वक उपलब्ध होगा । आपको शारीरिक सुख-साधन, उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी। इस समय सर्वोत्तम मित्र व परिचित मिलेंगे । आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है ।  आपके पारिवारिक जीवन में भी आम दिनों की तुलना में अधिक आनन्द होगा । प्रेम या दाम्पत्य जीवन में आप अपने साथी के प्रेम में वृद्धि की आशा कर सकते हैं । 





मिथुन राशि (Gemini todays horoscope)





-“यात्राव्यय,विवाद,जोखिम के कार्य एवं मीटिंग,परामर्श लंबित स्थगित रखिए या अतिरिक्त सूझबूझ से समय निकालिए |





आर्थिक दृष्टि से यह समय कठिनाइयों से परिपूर्ण है । अपनी धन सम्पदा का ध्यान रखें | अपव्यय से बचें । अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति विशेष सचेत रहें| संभव है आपको (horoscope 1 december 2020) मनवांछित फल न मिले । स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । मानसिक रुप से आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं ।





विशेष-आज यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव  विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति,स्थान भ्रमण, सुझाव , उद्घोषणा ,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |





कर्क राशि  (Cancer todays horoscope)





समग्र दृष्टि से ,ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए तत्पर हैं  | इस माह इतना अनुकूल समय न मिला है ओर न ही आपको शेष दिनो मे  मिलेगा | प्रत्येक कार्य आपके अनुकूल होगा | 
यह समय आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा । आपको अटकी हुई धनराशि भी प्राप्त हो सकती है ।  व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको प्रसन्नता, सुख व विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों के साथ आनन्ददायक है । व्यापार के लिए लाभदायक विशेष  रहेगा परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप होगा |  पुराने मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं ।





सिंह राशि  (Leo todays horoscope)





माह की सर्वश्रेष्ठ अवधि का सर्वाधिक ,बिना समय का अपव्यय कर,अधिकतम उपयोग प्रयोग करिए | जिस कार्य को भी प्रारम्भ करेंगे ,उसकी पूर्णता सुनिश्चित समझिए ,फिर नेवाले कई दिन तक निर्णय या कार्य श्री गणेश के लिए सर्वोत्तम समय नहीं मिलेगा |





यह माह का अच्छा समय प्रारम्भ हो रहा है । यह समय इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति का है |तथा सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त करने का है । यदि आप कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं तो यही उपयुक्त समय है क्योंकि इसमें सफलता निश्चित है । आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं । यह समय आपके कार्य के लिए भी शुभ है ।





विशेष-आज यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव  विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति,स्थान भ्रमण, सुझाव , उद्घोषणा ,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |





कन्या राशि (Virgo todays horoscope)





भाग्य एवं संतान सुख बाधा विघ्न,बाधा ,कष्ट,स्वागत करने को आतुर हें | अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखिएआपके प्रयासो को सफलता के पंख  लगने ही वाले हैं  | 





आपको अपने व्यापार अथवा कार्यालय में साधारण दिनों से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है । स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें । अनिद्रा की बीमारी भी हो सकती है । व्यर्थ के टकराव में न पड़कर समाज में अपनी प्रतिष्ठा व सम्मान बचाए रखें । घर व धन सम्बन्धी कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती है । मानसिक रुप से आप थकान महसूस कर सकते हैं व अकर्मण्यता या आलस्य भी आप पर हावी हो सकता है । आर्थिक लाभ योग सामान्य रहेगे||





विशेष-आज यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव  विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति,स्थान भ्रमण, सुझाव , उद्घोषणा ,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |





तुला राशि (Libra todays horoscope)





keep mum better solution -प्रत्येक दृष्टि से बाधक,समय को शांति पूर्वक निकालिए |किसी भी प्रकार के जोखिम या निर्णय का परामर्श नहीं दिया जा सकता |शारीरिक कष्ट,यात्रा एवं वाहन से  कष्ट संभव है |





असुविधा,असहयोग,समन्वयहीन,अपेक्षा के विपरीत स्थिति का  समय है | किसी शुभ समाचार की आशा मत कीजिए । सूचना भी सत्यता से परे हो सकती हैं |यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का दिन है । आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है ।





वृश्चिक राशि  (Scorpio todays horoscope)





सकारात्मक परिवर्तन होंगे । यह समय सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है । दाम्पत्य जीवन में सुख समन्वय रहेगा | आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है । यदि आप कोई वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यही उचित समय है । आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी । दिन कुल मिलाकर सुख से परिपूर्ण कहा जा सकता है ।





धनु राशि (Sagittarius todays horoscope)





उदर कष्ट संभव है | रोजगार,व्यवसाय मे आशा के अनुरूप सफलता की प्रबल संभावनाएं है | शत्रु वर्ग के विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर है | विवादास्पद मामलों मे प्रयासो के सुपरिणाम अवश्य ही मिलेंगे  |





प्राथमिकता के आधार पर कार्य करिए क्योंकि सफलता की संभावना प्रबल हैं । यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा |इस अवधि में आप सफल रहेंगे । आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे |नए मित्र भी बनाएँगे|





विशेष-आज यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव  विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति,स्थान भ्रमण, सुझाव , उद्घोषणा ,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |





मकर राशि (Capricorn todays horoscope)





कुछ मिले जुले परिणाम का दिन है । व्यापार  मे लाभप्रद लेन-देन सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं । विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो यात्रा हेतु हरी झंडी मिलने से पहले आपको कुछ बाधाएं पार करनी होंगी ।  आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें ।  स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ।





विशेष-आज यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव  विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति,स्थान भ्रमण, सुझाव , उद्घोषणा ,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |





कुंभ राशि  (Aquarius todays horoscope)





शारीरिक मानसिक कम से कम सक्रिय रहे पूर्ण मनोयोग , धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए |सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगितरखना ही श्रेयष्कर होगा |





यह स्वास्थ्य से सम्बन्धित कुछ नकारात्मक परिणामों का सूचक है । स्वयं का व परिवार के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना व सावधानी बरतना आवश्यक है । परिवार के किसी सदस्य अथवा सम्बन्धी का स्वास्थ्य चिन्ता का कारण बन सकता है ।  परिवार एवं परचितों द्वारा परस्पर शत्रुता पनप सकती है । मानसिक रुप से आप अशांत व आस-पास के व्यक्तियों के प्रति असन्तुष्ट  रह सकते हैं । आर्थिक रूप से कमजोर दिन है |





मीन राशि  (Pisces todays horoscope)





विरोधियों पर विजय एवं लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी |





चन्द्रमा गति लक्ष्यों की प्राप्ति व प्रयासों में सफलता दर्शाती है । आप ख्याति का वृद्धि का समय हैं ।  यह समय धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है । आज  किया गया कार्य आपको सफलता देगा ।बकाया राशि की प्राप्ति, धन की प्राप्ति हो सकती है ,प्रयास करे | कार्य के फलस्वरुप आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं ।  घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है । संतोष पूर्ण दिन रहेगा |





विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-20:50-23:20 बजे तक |





***********************************************************************





      अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय-





विशेष-सभी राशियों के लिए दिन मंगलप्रद बनाने के उपयोगी टिप्स |





विघ्न बाधा मे कमी एवं सफलता सुख मे वृद्धि के लिए अवश्य एक या 5बार पढे-





पौराणिक मंत्र:





प्रजापती श्वतुर्बाहुः कमंडल वक्ष सूत्र धृत् l
वरा भय करः शुध्दौ रोहिणी देवता अस्तु मे ll





नक्षत्र देवता मंत्र:-अ) ॐ ब्रम्हणे नमःlआ) ॐ प्रजापतये नमःll





नक्षत्र मंत्र:- ॐ रौहिण्यै नमःl





मंगल ग्रह गायत्री मंत्र पंचपाद-





ओम अंगारकाय विद्महे शक्ति हस्ताय धीमहि तन्नो भौम्य प्रचोदयात्





आपो ज्योति रसोंमृतम ,परो रजसे साव दोम |





ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः|





वेद मंत्र  रोहिणी-श्रेष्ठ (यदि अधिक कष्ट हो तो इसेही प्रयोग कीजिये |)





ॐ ब्रहमज ज्ञानं प्रथमं पुरस्ताद्वि सीमत: सूरुचोवेन आव: सबुधन्या उपमा
अस्य विष्टा: स्तश्च योनिम मतश्च विवाह ( सतश्चयोनिमस्तश्चविध: )





2-सुख,सौभाग्य वृद्धि के लिए –





जटामांसी ,मौलश्री , लाल पुष्प जल मे मिला कर स्नान करे | |





2-दान- गुड,मसूर, तांबा ,लाल चन्दन युवा पुरुष,





रक्षक,कनेर लाल पुष्प |





3-दान किसे दे  – युवा अवश्यक -लाल बैल,युवा लड़का,कष्ट्रीय,





सुरक्षा कर्मी ,चौकीदार को दे| |





4- दिन दोष आपत्ति निराककरण के लिए घर से प्रस्थान पूर्व क्या खाएं––कांजी |





जैन मंत्र-





ॐ ह्रीं णमो सिद्धाणं ।





ॐ ह्रीं मंगल ग्रहारिष्ट निवारक श्री वासु पूज्य जिनेन्द्राय नम।





सर्व शांतिं कुरु कुरु स्वाहा।





मम (..अपना नाम ) दुष्ट ग्रह रोग कष्ट निवारणं सर्वशांतिं कुरू कुरू हूँ फट् स्वाहा।





प्रतिदिन सूर्य देव कि कृपा के लिए उपयोगी -





 (सूर्य कि दशा ,अंतर्दशा या कुंडली मे सूर्य अशुभ हो ,या





प्रशाशनिक अधिकारी एवं विभाग प्रमुख के लिए अनुकूलता प्रद  )





इष्ट देवी -देव  को अर्पित करे- हवन-घी, तिल,जो,चावल  ;





दान'करे – घी;





नाश्ते में या घर से निकलते समय खाएं –  फल;





मंत्र पढ़े -ॐ मित्राय नमः ;(मंत्र प्रभाव –दीर्घायु:)





क्या आप जानना चाहते हें ?





भाग्यशाली- करियर,व्यापार दिन,रात,माह,रंग,नाम,व्यक्ति,?





Yours Lucky ? Career,Bussiness,Day,Colours,Direction,Gems,Names





*कुंडली मिलान –कुंडली के 9 ग्रहो एवं नक्षत्र चरण से मिलान |





* मुहूर्त विशेषज्ञता|





पण्डित वी के तिवारी





(9424446706, jyotish9999@gmail.com)





+45 वर्ष ज्योतिष,वास्तु,हस्तरेखा अनुभव |


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.