रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Reality show Bigg Boss) के 14वें सीजन का रविवार यानी 06 दिसंबर को फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट (Finale Episode Telecast) होगा। बिग बॉस 14 के चाहने वाले यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि कौन से चार फाइनलिस्ट बिग बॉस के फाइनल (Bigg Boss finals) में पहुंचेंगे। बता दें कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने पहले ही बता दिया था कि घर के सदस्यों में से सिर्फ चार कंटेस्टेंट ही खेल के आखिरी चरण में पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें:- ख़ुशखबरी- ऑनलाइन सिलेंडर बुक करने पर मिलेगा 500 रूपए का कैशबैक, ऐसे करें बुक
बता दें कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Wild card contestant) के रूप में बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाले एली गोनी हफ्ते के बीच में घर से बेघर हो गए थे। उनके बाहर निकलने के बाद कविता कौशिक भी शो से बाहर हो गई थी। बता दें कि टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक ने अपने प्रतियोगी साथी रुबीना दिलाइक के साथ विवाद के बाद बिग बॉस का घर छोड़ दिया था। दरअसल फिनाले वीक टास्क के दौरान शो का मुख्य दरवाजा खुला था, जहां से कविता शो के बाहर निकल गईं।
ये दो कंटेस्टेंट हुए BB के घर से बाहर
जानकारी के मुताबिक फिनाले से पहले निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य शो से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर निकलने के साथ ही शो को आखिरकार अपने चार शीर्ष प्रतियोगी मिल गए हैं। इन प्रतियोगियों में एजाज खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन का नाम शामिल है। इम्युनिटी स्टोन जीतने के बाद एजाज बिग बॉस 14 के पहले फाइनलिस्ट बने, जबकि अभिनव दूसरे फाइनलिस्ट के रूप में सामने आए।
यह भी पढ़ें:- 2020 में छत्तीसगढ़ को इन कामों के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, जानें कहीं आपका जिला या शहर तो नहीं हैं इसमें शामिल
शो के खत्म होने की अफवाह इंटरनेट पर जोरों शोरों से फैल रही हैं, लेकिन इन अफवाहों के उलट बिग बॉस 14 दर्शकों का इंटरटेनमेंट करना जारी रखेगा। इन सब के बीच बिग बॉस ने इस सीजन में एक ट्विस्ट भी रखा है और यह ट्विस्ट काफी दिलचस्प है। सूत्रों की माने तो विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी खान, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन और मनु पंजाबी सहित छह नए कंटेस्टेंट शो में एंट्री करेंगे। हालांकि बिग बॉस के घर में बचे चार सदस्य फिर भी गेम का हिस्सा बन रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक बिग बॉस के निर्माताओं (Makers of big boss) ने इसे बिग बॉस 14 के इस सीजन का नाम 'भाग दो' देने का फैसला लिया है। अब देखना वाली बात होगी कि बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले 6 प्रतिभागी विजेता की ट्रॉफी जीतने के लिए लड़ेंगे या टीम बनाकर कोई दूसरा ट्विस्ट लाएंगे। बता दें कि बिग बॉस का ये सीन टीआरपी के मामले में कोई कमाल नहीं दिखा पाया।