Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ख़ुशखबरी- ऑनलाइन सिलेंडर बुक करने पर मिलेगा 500 रूपए का कैशबैक, ऐसे करें बुक

Document Thumbnail

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे paytm यूज करने वाले ग्राहकों के लिए खुशख़बरी है। पहली बार पेटीएम के जरिए एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कराने पर आपको 500 रुपये का कैशबैक (500 cashback on cylinder booking) मिल सकता है। इस ऑफर (Offer limited till 31Dec) की समय सीमा सिर्फ 31 दिसंबर 2020 तक ही है। भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस के ग्राहक ही पेटीएम की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।





सावधान! कही ATM से पैसे निकालते समय आप भी तो नहीं करते ये गलती





जानिए कौन-कौन से ग्राहक नहीं ले सकते इस ऑफर का लाभ





अगर आप ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल कर अपना एलपीजी गैस सिलिंडर बुक करवाएंगे तो आपको पेटीएम (paytm Special Offer) पर खास ऑफर मिलेगा। पेटीएम से गैस सिलिंडर बुक कराने पर आपको 500 रूपए का सीधा कैशबैक मिलेगा। अगर आप पहले भी Paytm का इस्तेमाल करके अपना सिलिंडर बुक कर चुके हैं तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते।





फेसबुक पर इस लड़की की आए रिक्वेस्ट तो हो जाए सावधान





कैसे कराएं पेटीएम से गैस बुक?





  • सबसे पहले Paytm रिचार्ज करें और Pay Bills पर क्लिक करें
  • इस के बाद बुक अ सिलिंडर (Book a cylinder) पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको गैस प्रोवाइडर चुनना होगा, इसके बाद एजेंसी में रजिस्टर नंबर या फिर एलपीजी आईडी डालें
  • सभी डीटेल्स डालकर प्रोसीड का विकल्प चुनें, इसके बाद आपकी सभी जानकारी सामने खुल जाएगी
  • इसके बाद आखिर में पेमेंट पर क्लिक कर गैस सिलिंडर बुक करें
  • गैस सिलिंडर की (500 cashback on cylinder booking) बुकिंग पर आपको 500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा
  • गैस बुक करते समय ऑफर पाने के लिए FIRSTLPG कोड का इस्तेमाल करें
  • बिना प्रोमोकोड़ के आपको गैस सिलिंडर पर कैशबैक भी नहीं मिलेगा
  • यह प्रोमोकोड पेटीएम के जरिए ही गैस बुकिंग के लिए वैध है
  • यह ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक मान्य है, इसके बाद आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.