छत्तीसगढ़ के पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल खत्म (Indefinite strike of Revenue Patwari Union ends) हो गई है। राजस्व पटवारी संघ (Revenue Patwari Union) के पदाधिकारियों ने 28 दिसंबर को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agrawal) से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया और बातचीत के दौरान मंत्री से पटवारी संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की बात कही।
बता दें कि प्रदेशभर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ 14 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे। उन्होंने 9 सूत्रीय मांग की सूची राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपते हुए सार्थक कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर राजस्व मंत्री ने पटवारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए आश्वसन दिया है।
राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की बैठक सम्पन्न
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agrawal) की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भूमि आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद सुकमा जिले के दोरनापाल और एर्राबोर में डीजल-पेट्रोल पंप के स्थापना सहित 4 अन्य प्रकरणों पर चर्चा की गई। आवेदकों से निर्धारित प्रब्याजी और भू-भाटक लेकर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन रीता शांडिल्य, अपर संचालक आवास एवं पर्यावरण संदीप बांगड़े, विशेष सचिव वित्त शीतल शाश्वत वर्मा और अंतर्विभागीय समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।