Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राम वन गमन परिपथ में 14 से 17 दिसंबर तक पर्यटन रथ और बाइक रैली का आयोजन

Document Thumbnail

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार के 2 साल पूरे होने (2 years of Bhupesh Government) के अवसर पर राज्य के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर राम वन गमन परिपथ में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पर्यटन रथ और बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रथ और रैली राज्य के उत्तर स्थित -सीतामढ़ी हरचैका जिला कोरिया और दक्षिण में स्थित-रामराम जिला सुकमा के दोनों छोर से 14 दिसंबर को शुरू होगी, जो विभिन्न गतंव्य स्थलों से होते हुए 17 दिसंबर को चंदखुरी में खत्म होगी।





यह भी पढ़ें:- खाद्य आयोग के अध्यक्ष बाबरा हुए केन्द्रीय सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल चर्चा में शामिल





यह रैली चिन्हांकित पर्यटन स्थलों से एकत्र की गई मिट्टी और प्रतीक चिन्ह को साथ लेकर चंदखुरी में 17 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी जहां भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ इस मिट्टी से चंदखुरी में पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही यात्रा के बाद प्रतीक चिन्ह को मुख्य अतिथि को सौंपा जाएगा।





सीतामढ़ी हरचैका और रामाराम से झण्डा दिखाकर की जाएगी रथयात्रा की रवानगी





राज्य में 14 दिसंबर को सीतामढ़ी हरचैका जिला कोरिया और रामाराम जिला सुकमा के दोनों छोरों से शुरू की जाएगी। साथ ही पर्यटन रथ और बाइक रैली में रामायण पुस्तक, प्रतीक चिन्ह लेकर पर्यटन रथ न्यूनतम 30 बाइक के साथ होर्डिंग्स और वाहन साउण्ड सिस्टम सहित रैली निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्रीराम के अध्यात्मिक भजन और चौपाइयां चलाई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय विधायकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीतामढ़ी हरचैका और रामाराम से झण्डा दिखाकर रथयात्रा की रवानगी की जाएगी।





यह भी पढ़ें:- नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान





प्रतीक चिन्ह (मशाल, रामायण पुस्तक, ध्वज) को संबंधित जिला बाइकिंग समूहों को पूर्ववर्ती जिला बाइकिंग समूह को जिला प्रशासन के नेतृत्व में सौंपा जाएगा। प्रत्येक जिला के एक सीमा से दूसरे सीमा तक अलग-अलग बाइक समूह होंगे । इसमें गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा वाहनों को झण्डा दिखाकर रवाना किया जाएगा।





फूलों से किया जाएगा रैली का स्वागत





रैली सिर्फ दिन के (2 years of Bhupesh Government) सूर्यास्त तक आयोजित की जाएगी। रैली को उस स्थान से जारी रखा जाएगा जहां रैली पिछले दिन खत्म हुई थी। पथ का अनुसरण प्रस्तावित राम वन गमन परिपथ सर्किट के नक्शा के अनुसार किया जाएगा। बाइक रैली जहां-जहां पहुंचेगी वहां पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।साथ ही राम पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.