Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label viral video. Show all posts
Showing posts with label viral video. Show all posts

क्या पुलिस अपने ही टीआई के खिलाफ दर्ज करेगी FIR, विभागीय जांच के नाम पर कर रहे लीपापोती का प्रयास !

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द। खाकी पर गहरा दाग लगा है। ऐसी कालिख, जो महकमें को बदनाम करने वाला है। "दाग अच्छे हैं " विज्ञापन को पसंद करने वाले भी सवाल दाग रहे हैं कि क्या पुलिस अपने ही टीआई के खिलाफ एफआईआर करेगी? विभागीय जांच के नाम पर मामले में लीपापोती का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है? इस बीच निलंबन की कार्यवाही पर भी सवाल उठने लगा है कि टीआई को निलंबित करना एसपी के क्षेत्राधिकार में नहीं है। इसका फायदा उठाकर वह उच्च न्यायालय में निलंबन आदेश को चुनौती दे सकता है। इस तरह सुनियोजित ढंग से अपने मातहतों को बचाने का प्रयास तो पुलिस के उच्चाधिकारी नहीं कर रहे हैं? ऐसे अनेक सवाल उठाए जा रहे हैं।





महासमुन्द जिले के तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकार और एएसआई विजेंद्र चंदनिया पर रिश्वतखोरी का गम्भीर आरोप लगा है। वायरल वीडियो में सबकुछ दूध की तरह साफ है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर अब राजनीति भी गरमा गई है।





भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोती साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल के नेतृत्व में करीब 40 लोगों ने तुमगांव थाना पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। घूस कांड को लेकर टीआई शरद ताम्रकार पर FIR दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग की है।





'महीना' वसूली करता था टीआई !





ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं को जानकारी दी कि थाना प्रभारी स्वयं लोगों को अवैध गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करता था। और उन्हें संरक्षण देने का वादा करके 'महीना' वसूली करता था। इसकी मौखिक शिकायत डॉ विमल चोपड़ा ने पहले भी एसपी से की थी। तुमगांव के सरहदी क्षेत्र में भोरिंग ओवरब्रिज के नीचे खुलेआम होने वाले जिस्मफरोशी के कारोबार को पुलिस के संरक्षण की चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में है। इसके एवज में थाने में मोटी रकम देकर धंधेबाज लोग सरेआम चकला घर चला रहे हैं।





विभागीय जांच का विरोध





आज पूर्वान्ह 11 बजे टीआई शरद ताम्रकार के खिलाफ घूस प्रकरण में विभागीय जांच का विरोध करने लोग पहुंचे। नेताओं ने कहा कि ढोंग करने की बजाय एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। न्यायालय का फैसला सबको मान्य होगा। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।





नवपदस्थ टीआई ने किया आश्वस्त





नवपदस्थ टीआई रामावतार पटेल ने लिखित ज्ञापन की पावती देकर जांच करने आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानीय नागरिकों के साथ सम्मान जनक व्यवहार होगा। इस प्रकार की वसूली की कोई शिकायत निकट भविष्य में उन्हें प्राप्त नहीं होगी।





ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन साहू, धर्मेंद्र यादव, पवन साहू, चैनूराम साहू, कीर्ति बघेल, गंगा राम निषाद, कुलदीप साहू, पुष्कर यादव, दशरथ महोबिया, संतोष साहू, नंदलाल पटेल, महेश चौहान, गजेंद्र साहू, मेघाराम महोबिया, गुलाब साहू, सुरेश निर्मलकर,रवि निर्मलकर, मुन्ना सिंह, हरेंद्र यादव, अमित कुमार राय, सुमन सेंद्रे, योगेश सोनवानी, रवि रात्रे, अशोक टंडन, रागनी डांडेकर, कौशल यादव, गजानन आदि उपस्थित थे।





निलंबन प्रकिया पर सवाल





आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज साहू ने टीआई की निलंबन प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि टीआई को निलंबित करना एसपी के क्षेत्राधिकार में नहीं है। उनका विधिवत निलंबन पुलिस मुख्यालय अथवा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से जारी होना चाहिए था। इसका पालन नहीं होने से टीआई को न्यायालय से राहत मिल जाएगी। और वह बेदाग साबित हो सकता है। एएसआई लेनदेन का केवल माध्यम था, वह इस मामले में दोषी ठहराया जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में दंडात्मक कार्यवाही करने दोनों के खिलाफ तत्काल FIR कराया जाना चाहिए। जिससे पुलिस की निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्यवाही से आम जनता का विश्वास कायम रह सके।


खुलेआम रिश्वत लेते पुलिस का वीडियो वायरल, थानेदार और Asi निलंबित

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। तुमगांव में 'महीना वसूली' कर चकला घर चलवाने के आरोपों से घिरी पुलिस अंततः रिश्वत लेते ट्रोल हो गई। इस बार एक ट्रक मालिक सरदारजी को धमकाकर पांच हजार रुपये वसूली करते वीडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र चंदनिया फोन कर पांच हजार की जगह दस हजार रुपये वापस ले लेने गिड़गिड़ाते लग रहे हैं। पांच हजार रुपये को बहुत छोटी रकम बता रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाने में किस स्तर की वसूली होती है। इसका भी ऑडियो वायरल हुआ है। (इन वीडियो, ऑडियो की media24media पुष्टि नहीं करता है।) प्रथम दृष्टया इस वीडियो/ऑडियो को सही मानते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने रातोंरात सख्त कार्यवाही की। टीआई शरद ताम्रकार और एएसआई विजेन्द्र चंदनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक रामअवतार पटेल को तुमगांव थाना प्रभारी बनाया गया है।









रात में वीडियो वायरल, रातोंरात हुई कार्यवाही





तुमगांव थाना में खुलेआम घूसखोरी करते हुए एक वीडियो 18 जून की रात में तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने शुक्रवार देर रात ही सस्पेंड कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस वाले ट्रक मालिकों से किस तरह उगाही कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा दस हजार रुपये की मांग की जा रही है। पांच हजार रुपये में सौदा पक्का कर पुलिस थाना परिसर में ही रिश्वत लेते दिख रही है। थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचते हुए साइड में चलने को बोल रहे हैं। और वहीं पांच हजार रुपये लेकर गिनते हुए भी दिख रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकार और सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र चंदनिया को तत्काल निलंबित कर दिया है।









रिश्वत देते और परेशान होते दोनों वीडियो वायरल





वायरल वीडियो के साथ रायपुर के ट्रांसपोर्टर ने खुद का भी एक वीडियो बनाया है। जिसमें कोरोना काल में ट्रक ऑनर्स की दिक्कतें और पुलिस की जबरिया उगाही से हो रही परेशानियों को बताया है। साथ ही भ्रष्ट पुलिस कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग करते दिख रहे हैं।
एक तरफ महंगाई की मार से ट्रांसपोर्टर की कमर ढीली हो गई है। वहीं दूसरी ओर आए दिन पुलिस वाले इस तरह सड़क में उन्हें परेशान कर रहे हैं। वही वीडियो वायरल के बाद तुमगांव पुलिस के asi चंदनिया ट्रांसपोर्टर के सामने मोबाइल पर गिड़गिड़ाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। इसका भी एक ऑडियो वायरल हुआ है।







वसूली के दौरान हादसा को अवसर में बदला





ट्रांसपोर्टर बता रहे हैं कि नेशनल हाईवे 53 पर वाहनों की जांच के नाम पर दो-दो सौ रुपये ले रहे थे। इससे लम्बा जाम लगा हुआ था। इस बीच भीड़ से निकलने के फेर में एक कार, ट्रक के चक्के से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस प्रकार ट्रक को जब्ती बनाकर थाना ले आए। ट्रक चालक कार के रिपेयरिंग के लिए पांच हजार रुपये देकर मामला रफादफा करने सहमत हो गया था। लेकिन, पुलिस की लालच बढ़ी और आठ हजार रुपये में कार का मरम्मत और दस हजार रुपये थाना में जमा करने पर ही छोड़ने की बात पर अड़ गए। वहीं से बात बिगड़ गई। ट्रक मालिकों ने मौके पर पहुंच कर रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार नेशनल हाईवे पर जितने भी थाना हैं, प्रायः सभी जगह पुलिस सड़क दुर्घटनाओं के मामले में आपसी समझौता कराने के नाम पर ऐसे ही वसूली करती है। यह मामला उजागर हो गया।






देखें VIDEO- इस दुल्हन का डांस देखना पड़ा महंगा, अचानक आई तेज रफ्तार कार और बदल गया नज़ारा

No comments Document Thumbnail

Viral Video- मुजफ्फरनगर में देहरादून-दिल्ली हाईवे पर बैंक्वेट हॉल के बाहर चढ़त के दौरान नाच रहे बरातियों पर अनियंत्रित हुई कार जा चढ़ी । इस हादसे में एक बराती की मौत हो गई, 13 अन्य की हालत गंभीर है। इन्हें चंडीगढ़ और मेरठ रेफर किया गया है।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.