Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label rajim maghi punni mela. Show all posts
Showing posts with label rajim maghi punni mela. Show all posts

जल जीवन मिशन से सभी घरों में मिलेगा स्वच्छ पेयजल- संदीप साहू

No comments Document Thumbnail

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में श्रध्दालुओं एवं आगंतुकों को शासन की योजनाओं से लाभ दिलाने एवं जानकारी देने के लिए विभागीय स्टाल लगाए गए हैं । साथ-साथ प्रतिदिन कार्यक्रम व सम्मेलनों के माध्यम से हितग्राहियों को सीधा लाभ पहुॅंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा किये गये संयुक्त आयोजन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष  संदीप साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने जल जीवन मिशन अतंर्गत गरियाबंद जिला के 21 कार्यों के लिए 28 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि का कार्यादेश विभिन्न ग्राम पंचायतों का सौपा। 

उन्होंने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा की जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में टेप नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेय जल पहुंचेगा। उन्होने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के अनुरुप राज्य के सभी लोगों को स्वास्थ्य, पेय जल, शिक्षा और नागरिक सुविधाएं दिया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में राज्य की संस्कृति को पुनः जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। राजिम पुन्नी मेला का आयोजन इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। श्री साहू ने जानकारी दी की जिले में 1 लाख 52 हजार 2 सौ 86 परिवारों को घरेलू टेप नल कनेक्शन देना प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत 33 हजार 1 सौ टेप कनेक्शन दिये जा रहे है। उन्होने कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड विरतण, कायाकल्प योजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपरा, खड़मा, मड़ेली एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कस, बारुका, मदनपुर को कुल 4 लाख 75 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया तथा श्रीमती चाॅंदनी धृतलहरे चैबेबांधा हियरिंग एड दिया गया। 

ये रहे उपस्थित

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 10 दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 5 हितग्राहियों को सामान्य ट्रायसायकल, 3 व्हीलचेयर, 3 हितग्राहियों को दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना एवं क्षितिज अपार योजना अंतर्गत 5 दिव्यांगों को 48 हजार रुपये का चेक विरतण किया गया। कार्यक्रम को गोबरा नवापारा नपा अध्यक्ष श्री धनराज मध्यानी, जिला पंयायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने भी सम्बोधित किया और राज्य सरकार के उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मगरलोड श्रीमती नीतू साहू, जनपद अध्यक्ष मगरलोड श्रीमती ज्योति ठाकुर, नपा अध्यक्ष राजिम श्रीमती रेखा सोनकर, सभापति श्रीमती संध्या राव भाण्डुलकर, श्रीमती पद्मा दुबे, श्री विकास तिवारी, श्री ताराचंद मेघवानी, केंद्रीय समिति के सदस्य रतिराम साहू ,लीलाराम साहू सहित हितग्राही एवं नागरिक उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने राजिम मेला तैयारियों की समीक्षा, 25 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश

No comments Document Thumbnail

गरियाबंद। धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, गृह एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज करीब डेढ़ घंटे राजिम मेला स्थल (Tamradwaj sahu visited Rajim Mela spot) का घूम घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का निरीक्षण कर स्वयं जायजा लिया। आज राजिम पहुंचे धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्य मंच को व्यवस्थित बनाने, लोगों और कलाकारों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तैयार करने के निर्देश दिए।









मंत्री साहू ने कहा कि इस वर्ष सीमित मात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जो स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी तरह महानदी पूजा आरती के लिए भी 3 दिन स्थानीय पुजारी एवं समिति द्वारा पूजा आरती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमित मात्रा में विभागीय स्टाल भी लगाए जाएंगे ताकि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि कुंड स्थल पर मूर्ति भी लगाई जाएगी।





ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ में खुला 14580 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता, स्कूल शिक्षा विभाग ने दिया आदेश, शुरू करें नियुक्ति प्रक्रिया





मंत्री साहू (Tamradwaj sahu visited Rajim Mela spot) ने कुलेश्वर महादेव मंदिर और लोमश ऋषि आश्रम से कल्पवास तक पैदल घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने लोमश ऋषि आश्रम की ओर से आने वाले मार्ग का डामरीकरण और कंक्रीटकरण करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्थर से बनाये जा रहे 3 मीटर चौड़े सड़क का निरीक्षण किया। मंदिर तक आने जाने के लिए कुल 12 मीटर चौड़ी रेत का सड़क बनाया जा रहा है।









कुलेश्वर महादेव दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए के शेड और शौचालय, यूरिनल की व्यवस्था महिला पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग किया जाएगा। इसी तरह पीने की पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । मेला स्थल में तीन तरफ डोम बनाए जाएंगे जो श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित रहेगा और विश्राम स्थल का काम आएगा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव को भी ध्यान में रखकर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।









इस दौरान गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर पुष्पा साहू सहित विभागीय अधिकारी अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया एवं रायपुर अपर कलेक्टर एन.आर. साहू, अनुविभागीय अधिकारी जीडी वाहिले, विकास तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री साहू ने कुलेश्वर महादेव का दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि के लिए कामना की है।






कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए होगा राजिम पुन्नी मेले का आयोजन, स्वास्थ्य विभाग लगाएगा जांच शिविर

No comments Document Thumbnail

गरियाबंद। राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की द्वारा दिये गए निर्देश पर राजिम नगर पंचायत के मंगल भवन में कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी (Rajim punni mela) मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई मंचीय आयोजन नहीं किए जाएंगे और ना ही आयोजन शासकीय होंगे लेकिन श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगे। मेला स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा।





Rajim punni mela




बेरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी । बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला सीईओ चंद्रकांत वर्मा, डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया एवं जिला अधिकारी मौजूद थे ।





उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मरने वालों की संख्या हुई 19, देखिये इसकी दिल दहला देने वाली तस्वीरें





कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होगा। इस दौरान 3 स्नान पर्व 27 फरवरी माघी पूर्णिमा, 6 मार्च जानकी जयंती और 11 मार्च महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर होगा । स्नान के लिए स्नान कुंड बनाये जाएंगे ।उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व आयोजन की तरह सड़क, बायो शौचालय ,बिजली, पानी ,स्वास्थ्य सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी। नगर पंचायत राजिम व नयापारा को सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अन्य विभागों को भी उनके कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है । कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए हैं ।





पीडब्ल्यूडी विभाग को सफाई, सड़क, बेरिकेड्स, विद्युत विभाग को लाइट, नगर पंचायत राजिम को साफ सफाई, पीएचई को बायो टॉयलेट, पानी की व्यवस्था, खाद्य विभाग को भोजन प्रबन्ध, जल संसाधन विभाग को पर्याप्त स्नान कुंड बनाने के निर्देश दिए ।





Rajim punni mela




कलेक्टर ने कहा कि इस बार शासकीय (Rajim punni mela) स्टाल नही लगाए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नही होगा।उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते कोई भी स्टेज कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे लेकिन आम जनता और श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।





राजिम पुन्नी मेला के सुचारू संचालन के लिये कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है,वहीं राजिम के अनुविभागीय अधिकारी जी डी वाहिले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।





बैठक के पश्चात कलेक्टर एवं अधिकारियों द्वारा मेला स्थल का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए ।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.