Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label murder case. Show all posts
Showing posts with label murder case. Show all posts

Murder Case: पड़ोसी ने ही की थी बुजुर्ग की हत्या तालाब में फेंका था शव, गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

Murder Case : रायपुर राजधानी से सटे तिल्दा इलाके में पड़ोसी ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपो को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तिल्दा के भुरसुदा गांव का है। आपसी विवाद में पड़ोसी ने बुजुर्ग का मर्डर कर दिया।


जानकारी के अनुसार,रविवार की सुबह गांव के तालाब में एक बुजुर्ग का शव तैरता मिला। छानबीन करने पर पता चला कि इसकी हत्या पड़ोसी ने की है। जिस बुजुर्ग का शव मिला उसका नाम रामवतार रात्रे था। 55 साल का रामअवतार रात्रे तालाब के पास ही झोपड़ी बनाकर अपने बेटे के साथ रहता था। वह 1 दिन पहले से लापता था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग का आए दिन पड़ोस में रहने वाले जागेश्वर जांगड़े से झगड़ा हुआ करता था। 8 जुलाई को भी बुजुर्ग का जागेश्वर के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद से वह लापता था।

इस आधार पर पुलिस ने जागेश्वर से पूछताछ की आरोपी ने बताया कि उसने ही पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और फिर उसे तालाब में फेंक दिया था।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग राम अवतार का बेटा उसकी पत्नी पर गंदी नजर रखता था। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद हुआ करता था जब 8 जुलाई को विवाद हुआ तो जागेश्वर ने बुजुर्गों की पीट पीटकर हत्या कर दी।

Nikki Yadav Murder Case : सिपाही ने दी थी फ्रिज में लाश छिपाने की सलाह , हत्याकांड में हुआ एक और बड़ा खुलासा

No comments Document Thumbnail

Nikki Yadav Murder Case : निक्की यादव हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि आरोपी साहिल को कानून के शिकंजे से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस का सिपाही नवीन मदद कर रहा था। वह द्वारका जिले में तैनात है और साहिल का मौसेरा भाई है। उसी ने शव फ्रिज में छिपाने की सलाह दी थी। मामले में अब तक साहिल का पिता वीरेंद्र सिंह, भाई आशीष, सिपाही नवीन और दोस्त लोकेश व अमर को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।


जांच टीम के मुताबिक, परिजनों को मालूम था कि साहिल ने निक्की से शादी कर ली है। इसके बाद निक्की को रास्ते से हटाकर दूसरी शादी की योजना बनाई गई, क्योंकि परिवार इस शादी से खुश नहीं था। इसलिए परिजनों ने दिसंबर 2022 में साहिल की शादी दूसरी लड़की से तय कर दी थी। उन्होंने लड़की के परिवार से साहिल के शादीशुदा होने की बात भी छिपाई।

निक्की की हत्या का राज खुलते ही साहिल की दूसरी पत्नी अपने मायके चली गई थी। पुलिस का दबाव बढ़ता देखकर खुद साहिल (Sahil) ने पत्नी को हत्याकांड के बारे में बताया था। पुलिस के अनुसार, उसने पत्नी को बताया कि उसके हाथों एक लड़की की हत्या हो गई है। पुलिस अब उसे पकड़ लेगी। इसलिए वह अपने घर चली जाए। हत्याकांड का खुलासा होने के बाद मंगलवार सुबह ही लड़की के घरवाले उसे अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद साहिल को पुलिस ने पकड़ लिया।

उधर, आरोपी की पत्नी जिस गांव की रहने वाली है, वहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है। मित्रांऊ गांव निवासी साहिल ने बैंडबाजे के साथ बहादुरगढ़ निवासी जिस लड़की से शादी की थी वह अपने परिवार की इकलौती संतान है।

तीन साल पहले ग्रेनो के आर्य समाज मंदिर में की थी शादी

पुलिस ने निक्की की बहन और पिता समेत चार लोगों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों व निक्की के फोन और लैपटॉप समेत अन्य दूसरी डिवाइस व डिलीट चैट, मैसेज, ई-मेल की तकनीकी टीम की मदद से जांच कर रही है। पांचों आरोपियों से सघन पूछताछ भी कर रही है। पुलिस को शक है कि लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास करने वालों में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

हत्या के आरोपी साहिल गहलोत ने ढाई वर्ष पहले पहली अक्तूबर 2020 को ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में निक्की से शादी की थी। दोनों यहां दो से ढाई वर्ष तक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में पहले लिवइन और बाद में शादी-शुदा तौर पर रह रहे थे।

पश्चिम दिल्ली के मित्रांव गांव निवासी साहिल गहलोत नॉलेज पार्क स्थित एक टेक्निकल कालेज से स्नातक कर रहा था। इस दौरान निक्की यादव यहां के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। दोनों ने डेल्टा-1 स्थित आर्य संस्कृति प्रचार प्रसार न्यास से वैदिक रीति से शादी की थी।

आर्य समाज मंदिर के संचालक विपिन सिंह आर्य ने बताया कि शादी के दौरान दोनों खुश थे। शादी के समय उनके दो दोस्त मौजूद थे। दोनों ने आर्य समाज से शादी की सभी जरूरी प्रक्रिया में हिस्सा लिया था।

अदालत ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा

द्वारका स्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपी साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र गहलोत, चचेरा भाई आशीष व मौसेरा भाई नवीन, दो दोस्तों अमर और लोकेश को पेश किया गया। अदालत ने पांचों आरोपियों को सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक, साहिल ने पूछताछ में बताया है कि उसने तीन साल पहले ही निक्की से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी, लेकिन परिवार के दबाव के चलते वह 10 फरवरी को दूसरी शादी कर रहा था।

निक्की के पिता सुनील ने कहा कि बेटी ने उन्हें कभी शादी के बारे में नहीं बताया और न ही उन्हें इसका पता चला। पिता और भाइयों की गिरफ्तारी के बारे में सुनील ने इतना कहा, हो सकता है वो इस पूरी साजिश में शामिल हों। बहरहाल, निक्की का परिवार दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है।

आरोपी ने परिवार को बचाने का प्रयास किया

पूछताछ के दौरान साहिल ने अपने परिजनों को बचाने की काफी कोशिश की। पुलिस को उसके बयानों पर शक हुआ तो भेद खुलता चला गया। पुलिस ने साहिल के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई तो साफ हो गया कि वह वारदात से पहले और बाद में पांच लोगों के संपर्क में था।

 

Nikki Yadav Murder Case: पहले साहिल ने की सगाई पार्टी, दोस्तों संग किया डांस, फिर निक्की को उतारा मौत के घाट

No comments Document Thumbnail

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को अपने सगाई समारोह में अपने दोस्तों के साथ डांस किया और पार्टी का मजा लिया और फिर बाद में अपनी लिव-इन पार्टनर का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी एवं उसके शरीर को फ्रिज में रख दिया.


पुलिस ने बताया कि इस घटना के अगले दिन यानी कि 10 फरवरी को 24 वर्षीय गहलोत ने शादी कर ली. निक्की यादव की कथित तौर पर 24 वर्षीय पुरुष मित्र साहिल गहलोत द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गई और वह उसका शव दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया.

23 वर्षीय निक्की यादव और उसका कथित हत्यारा लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत 9 फरवरी को शहर से भागने की योजना बना रहे थे. वे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी गए, लेकिन गोवा के लिए टिकट पाने में असफल रहे. यह तथ्य एक जांच के बाद सामने आया है. अधिकारी के अनुसार नौ फरवरी की रात मित्रांव गांव निवासी आरोपी गहलोत युवती से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित आवास पर गया, जहां वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी.

अधिकारी ने कहा, गहलोत वहां दो-तीन घंटे रुका और बाद में दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए, लेकिन गोवा का टिकट नहीं मिल पाने के कारण, उन्होंने अपना प्लान बदलकर हिमाचल प्रदेश कर लिया और आईएसबीटी, कश्मीरी गेट पहुंच गए. एक सूत्र ने कहा, दोनों जब आईएसबीटी पहुंचे, तो उनके बीच बहस छिड़ गई. इसी बीच गहलोत के पास उसके घर से लगातार फोन आ रहा था। बहस बढ़ने पर वह हिंसक हो गया.

10 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे उसने कार के अंदर डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया. हत्या कश्मीरी गेट क्षेत्र के पास की गई थी. बी.फार्मा स्नातक गहलोत शव के साथ मित्रांव गांव के पास लगभग 45 किमी दूर अपने ढाबे तक गया, जहां उसने शव को एक रेफ्रिजरेटर में भर दिया और आगे बढ़ गया. आरोपी द्वारा किए गए खुलासे को पुलिस द्वारा सत्यापित किया जाना बाकी है और जांच दल पूरे मार्ग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहा है.

 

Murder Case: न्यूज़ एंकर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

Murder Case: जांजगीर पुलिस ने यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा के हत्या के मामले का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारो को हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने जिला मुख्यालय में प्रेवश कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी मीडिया को दी हैं। पुलिस इसके साथ ही क़त्ल की वजह और पूरी साजिश का भी खुलासा कर रही है। 


आज सुबह दोनों आरोपित युवकों को लेकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपियों से घटना की पूरी जानकारी ली। घटनास्थल के बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस, रेलवे फाटक नैला भी पहुंची और वहां भी साक्ष्य जुटाए गए। दो युवक हिरासत में लिए गए है, जो घटना के वक्त घर में मौजूद था और वारदात के बाद तीन मोबाइल, स्कूटी, अंगूठी लेकर फरार हो गया था।


जांजगीर SP विजय अग्रवाल ने बताया कि शव का विधिवत पंचनामा कार्यवाही किया गया, मृतिका युवती के शव का पी0एम0 कराया गया, डॉक्टर के द्वारा शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट में मृतिका की मौत की प्रकृति हत्यात्मक प्रतीत होना लेखबद्ध किया गया। संपूर्ण मर्ग जांच में प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध का घटित होना पाये जाने और मृतका के जेवर गायब होने के चलते थाना जांजगीर में धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले में संदेही रोहन पाण्डु पर पुलिस को प्रारम्भ से ही शक था, जो गोपाल शर्मा का कर्मचारी था और उसके घर पर ही रहता था। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने संदेही रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान संदेहियों द्वारा अलग-अलग कहानी बताकर लगातार पुलिस को गुमराह किया जाता रहा। मनावैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

इशिका से विवाह करना चाहता था रोहन

आरोपी रोहन पाण्डु इशिका को पिछले 06 वर्षो से जानता था और उससे विवाह करना चाहता था। इशिका के द्वारा अन्य व्यक्ति से मोबाईल पर देर रात तक बातचीत करने की वजह से रोहन पाण्डु मृतिका को मना करता था। मृतिका युवती के मोबाईल पर घटना दिनांक से तीन चार पूर्व आरोपी रोहन पाण्डु किसी व्यक्ति का चैट भी देखा था, जिस वजह से दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। आरोपी रोहन पाण्डु के द्वारा अपने मित्र राजेन्द्र के साथ मिलकर युवती को सबक सिखाने की योजना बनाई गई। योजना के तहत दिनांक घटना को आरोपी रोहन व राजेन्द्र जांजगीर आये, जहां आरोपी रोहन पाण्डु इशिका के घर जाकर एक होटल से खाना लाकर घर मेंं खाना खाये।


प्रेम विवाह के 18 साल बाद पत्नी से नफरत, किया जानलेवा हमला

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। अंतरजातीय प्रेम विवाह के 18 साल बाद पत्नी से प्रेम नफरत में बदल गया। वजह शराब का निरंतर नशा करना बताया जा रहा है। वहशी पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। छोटी बहन को बचाने सामने आई पत्नी की बड़ी बहन (डेढ़ सास) पर भी आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई । बुजुर्ग सास पर भी वार किया । सबको घायल करके आरोपी अधेड़ फरार हो गया है। पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।





पुलिस के अनुसार अधेड़ पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर रहा था। बीच बचाव करने पहुंची सास व डेड़सास पर चाकू से आरोपी ने वार कर दिया। इससे डेड़सास की मौत हो गई। घटना महासमुन्द सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 की है। 50 वर्षीय नंदकुमार ध्रुव पिता गंगाराम ध्रुव शराब पीने का आदी है। वह कुछ दिनों पहले ही ईट भट्टा से काम कर लौटा था। और पिछले चार-पांच दिनों से शराब पीकर पत्नी 38 वर्षीय चमेली ध्रुव से विवाद कर रहा था। मंगलवार 22 जून की रात्रि में भी वह बहुत झगड़ा किया। जिसके कारण अपने बच्चों को लेकर पत्नी पास में ही रहने वाली अपनी बड़ी बहन 40 वर्षीय चम्पी बाई उर्फ चमेली यादव के घर चली गई।





सुबह 6 बजे हुई जानलेवा हमला





आज सुबह आरोपी नंदकुमार ध्रुव चाकू लेकर चम्पी के घर पहुंचा तो खाट पर पत्नी चमेली ध्रुव अपनी मां पद्मा बाई के साथ बैठी हुई थी। तथा मृतिका चमेली यादव बर्तन साफ कर रही थी। इसी बीच आरोपी नंदकुमार ध्रुव चाकू निकालकर अपनी पत्नी चमेली की हाथ में वार कर दिया। चाकू से हमला होते देखकर बीच-बचाव करने सास पद्मावती व डेढ़ सास चम्पी ने प्रयास किया। तो दोनों पर चाकू से वार कर वह फरार हो गया। तत्काल डायल-112 पर सूचना दी गई। घायल तीनों महिलाओं को जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चम्पी उर्फ चमेली यादव को मृत घोषित कर दिया। घायल 38 वर्षीय चमेली ध्रुव व पद्माबाई का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 307, 302 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।





18 साल पहले प्रेम विवाह, 16 साल का है एक बेटा





एसडीओपी नारद सूर्यवंशी के मुताबिक आरोपी नंदकुमार ध्रुव ने चम्पी यादव से 18 साल पहले प्रेम विवाह किया था। उनका 16 साल का एक बेटा है। वह अपने परिवार के साथ महासमुंद के नयापारा में रहता था। रोज शराब पीकर परिवार से विवाद करता था। कल रात भी पत्नी से विवाद हुआ तो पत्नी चम्पी अपने बेटे के साथ अपनी बड़ी बहन चम्पेश्वरी के घर चली गई।





रात भर पत्नी और बेटा घर नहीं लौटे तो आरोपी नशे में धुत्त होकर आज सुबह 6 बजे अपनी डेढ़ सास के घर पहुंचा और पत्नी से गाली-गलौच व मारपीट करने लगा। उसने चाकू निकालकर पत्नी पर वार किया तो डेढ़सास चम्पेश्वरी बीच बचाव करने लगी। आरोपी इससे और बौखला गया और चम्पेश्वरी के गर्दन और पेट में ताबड़तोड़ वार कर वहां से रेल पटरी के रास्ते जंगल की ओर भाग निकाला।





बेटे को लेकर पति पत्नी में विवाद





घायल चम्पी ने पुलिस को बताया है कि उसका पति बेटे को अपने साथ रखना चाहता है और उससे तलाक चाहता है। बेटा अभी नाबालिग है, इसलिए पत्नी चम्पी उसे अपने साथ रखना चाहती है। इसी बात पर दोनों में रोज विवाद होता था। घटना के जड़ में शराब के नशे का आदी होना प्रमुख कारण माना जा रहा है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.