Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label agra news. Show all posts
Showing posts with label agra news. Show all posts

ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, रिश्ते में थे भाई-बहन

No comments Document Thumbnail

देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रेमी जोड़े की खुदकुशी करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला आगरा के लहचोरा मजरा के नगला गडुआ का है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने अपने हाथ बांधकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों रिश्ते में एक-दूसरे के भाई-बहन लगते थे। चश्मदीदों ने बताया कि दोनों के हाथ बंधे थे। आसपास उनकी डेडबॉडी पड़ी थी। 

वहीं पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है और जानकारी ली जा रही है। नगला गडुवा गांव का रहने वाला एक युवक गांव की एक युवती से प्रेम करता था। दोनों एक ही समाज कुशवाहा से आते थे। दोनों ही एक-दूसरे से शादी करने के लिए परिवार पर दबाव डालते रहे। एक ही समाज और नजदीकी परिवार होने के नाते दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता बन रहा था। इसलिए परिवार के लोगों ने शादी कराने से मना कर दिया। 

प्रेमी जोड़ा सोमवार सुबह आगरा-ग्वालियर रेलवे लाइन पर पहुंचे, जहां दोनों ने एक-दूसरे के हाथ बांध लिए और ट्रेन आते ही उसके आगे कूद पड़े। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे तेहरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने पड़ताल की। उन्होंने बताया कि लोग उनकी शादी के खिलाफ थे। इस वजह से लड़का-लड़की ने ये कदम उठाया है। मामला प्रेम संबंध का है। यह घटना रेलवे ट्रैक पर आगरा-झांसी सेक्शन भगतुपुरा पर के पास की है। मामले में अभी और पूछताछ की जा रही है।

ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

इससे पहले राजस्थान के सीकर में नाबालिग और युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे, जो बुधवार को अपने घरों से निकले थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मामला सीकर के सदर इलाके का है, जहां रशीदपुरा इलाके में ट्रेन से कटे दो शव मिले। इसके बाद पुलिस ने शव के पास से मिले मोबाइल के आधार पर दोनों की शिनाख्त की। सीकर के सदर थाना इलाके में युवक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

इस BJP नेता के होटल में चल रहा था देह व्यापार और अय्याशी, पुलिस ने दी दबिश तो पकड़े गए 9 लड़के- लड़कियां

No comments Document Thumbnail

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक होटल में देह व्यापार रैकेट (Sex racket in BJP leader's hotel) का खुलासा हुआ है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये होटल एक बीजेपी नेता का है। पुलिस ने जब होटल में दबिश दी तो वहां 9 लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, जो कि प्रेमी जोड़े थे, जबकि कुछ जिस्मफरोशी के लिए भी होटल के कमरे में थे। ज्यादातर लड़कियां घर से झूठ बोलकर होटल पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता का नाम रवि चौधरी (Ravi Choudhry) है, जो भाजयुमो का पदाधिकारी भी है। रवि चौधरी का आगरा के एआर पैलेस नाम का होटल है।





Read More- ये 13 फिल्में होंगी थिएटर में रिलीज , देखिए पूरी लिस्ट





आसपास के लोगों ने दी सूचना





प्रेमी जोड़े भी यहां अक्सर शारीरिक संबंध बनाने के लिए होटल में आया करते थे। लड़के लड़कियों को भी होटल में कमरे दिये जाते थे। बीजेपी नेता के होटल में जैसे ही पुलिस होटल के कमरों में दाखिल हुई तो हर एक कमरे में लड़के और लड़कियां बरामद हुई हैं। जो अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर अपने प्रेमियों के साथ बाहर निकली इनसे जब पूछताछ पुलिस ने की तो पता चला कि ज्यादातर लड़कियां छात्राएं हैं। कोई अपने घर से कॉलेज का बहाना कर कर आया था तो कोई एग्जाम का बहाना करके होटल में अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रहा था। पुलिस को काफी समय से इस होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी जा रही थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापे मारी की कार्यवाही को अंजाम दिया था।





घंटों के हिसाब से दिया जाता था कमरा





बताया जा रहा है कि एआर होटल मे लड़के लड़कियों (Sex racket in BJP leader's hotel) को घंटों के हिसाब से कमरा किराए पर दिया जाता था और रजिस्टर में उसकी एंट्री भी नहीं की जाती थी। साथ ही इस होटल में देह व्यापार भी होता था इसी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और 9 से अधिक लड़के लड़कियां बरामद हुए। कई लड़के-लड़कियां कमरे में आपत्तिजनक हालत में भी थे, जो पुलिस को देख हड़बड़ा गये।





Read More- 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग रखें विशेष ध्यान, कोरोना से बीते हफ्ते में गई 43 लोगों की जान





नहीं थी रजिस्टर में एंट्री





पुलिस दबिश के दौरान होटल के कर्मचारियों समेत होटल में मौजूद सभी लड़के लड़कियों में खलबली मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि होटल के 4 कर्मचारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने जब होटल के रजिस्टर्ड को चेक किया तो उसमें सिर्फ दो ही लोगों की एंट्री थी। बताया गया कि घंटे के हिसाब से बिना किसी आई कार्ड या आईडी के कमरा (Sex racket in Agra) दिया जाता था।





पकड़ी गई लड़कियों से जब महिला कांस्टेबलों ने बात की तो ज्यादातर लड़कियों ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ती हैं और अपने घर से बहाना कर कर इस होटल में रूम लेकर अपने प्रेमी के साथ रुकी थी। पुलिस के आगे रोती गिड़गिड़ाती हुई यह लड़कियां भी दिखी। पुलिस ने सभी को भरोसा दिलाया कि वह किसी को गिरफ्तार नहीं करेंगे लेकिन उनके परिजनों को बुलाकर उनकी कारगुजारीयों को जरूर बताएंगे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.