Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Union Health Ministry. Show all posts
Showing posts with label Union Health Ministry. Show all posts

कोविड को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा पत्र, पाबंदियों को लेकर कही ये बात

No comments Document Thumbnail

देश में कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही है। बीते कुछ हफ्तों से लगातार कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है, जिसके बाद सभी राज्यों ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देनी भी शुरू हो कर दी है। अब इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों को कहा गया है कि वो कोरोना के हालात का रिव्यू करें और लगाए गए प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर सकते हैं। क्योंकि देश में अब कोरोना की स्थिति काबू में नजर आ रही है। केस लगातार घट रहे हैं। 

केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से पत्र में कोरोना के आंकड़े भी दिए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि 24 घंटे के अंदर देशभर में कुल 27 हजार 409 केस सामने आए हैं। जबकि बीते हफ्ते ये आंकड़ा 50 हजार के पार था। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 15 फरवरी को 3.63% हो गया। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये भी कहा गया है कि कोरोना की स्थिति को लगातार मॉनिटर भी करते रहें। रोजाना आने वाले नए मामलों और संक्रमण दर पर नजर रखना जरूरी है। इसके लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। 

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी राज्यों ने लगाए थे प्रतिबंध 

बता दें कि इससे पहले जब कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई थी तो केस तेजी से बढ़ने लगे थे। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी लगातार बढ़ रहा था, जिसके चलते सभी राज्यों ने एहतिहातन कई तरह के प्रतिबंध लगाना शुरू किया। जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ा, लेकिन कुछ ही हफ्तों में कोरोना मामले कम होते दिखे तो राज्यों ने भी ढील देनी शुरू कर दी। ज्यादातर राज्यों ने कोरोना प्रतिबंधों को लगभग खत्म कर लिया है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध अब भी जारी है। 

ट्रैवलिंग को लेकर भी सलाह

ट्रैवलिंग को लेकर भी कुछ प्रतिबंध हैं, जिन्हें खत्म करने को लेकर अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है। कोरोना की तीसरी लहर में रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए, लेकिन इस बार राहत की बात ये रही कि लोगों पर बुरा असर नहीं हुआ। यानी मृत्यु दर उस तरह नहीं थी, जैसा कि दूसरी लहर में देखने को मिला था। इसका कारण एक्सपर्ट्स ने वैक्सीनेशन को बताया। क्योंकि देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। ऐसे में इस वायरस से लड़ने की क्षमता भी बढ़ गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने की बिलासपुर और महासमुंद में TB उन्मूलन कार्यक्रम की सराहना

No comments Document Thumbnail
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बिलासपुर और महासमुंद जिले में TB उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ज्वाइंट सर्पोटिव सुपरविजन मिशन के 12 सदस्यों ने 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दोनों जिलों का दौरा कर वहां TB नियंत्रण और उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों, जांच और इलाज की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी दवाइयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।


भारत सरकार के दल ने दोनों जिलों में IMA और ड्रग एंड केमिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उनकी भूमिका और सहयोग पर भी चर्चा की। ज्वाइंट सर्पोटिव सुपरविजन मिशन के सदस्यों ने दौरे के बाद राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला को रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के और भी ज्यादा प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने सुझावों से भी अवगत कराया। 

 
CTD के संयुक्त निदेशक डॉ. निशांत कुमार के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दल ने बिलासपुर जिले का और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक कृष्णमूर्ति काम्बले की अगुवाई में महासमुंद जिले का दौरा किया। टीम ने दोनों जिलों में शासकीय अस्पतालों और निजी संस्थाओं द्वारा TB के मरीजों के नोटिफिकेशन, डॉट्स देने, TB मरीजों की HIV जांच करवाने जैसे कार्यों का निरीक्षण किया। 


उन्होंने इन क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए इनके क्रियान्वयन में लगे फार्मासिस्ट एसोसिएशन की सराहना की। टीम ने इस तरह की व्यवस्था और सुविधाएं प्रदेश के सभी जिलों में मुहैया कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय दल के साथ बिलासपुर और महासमुंद में बैठक में राज्य क्षय अधिकारी डॉ. वाय.के. शर्मा और उनकी टीम, IMA के डॉ. रामकृष्ण कश्यप, डॉ. अखिलेश देवरथ, ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन और ड्रग एंड केमिस्ट एशोसिएशन के प्रतिनिधि सर्वश्री कपिल हरिरमानी, शेखर मुदलियार, हीरानंद जयसिंह, प्रभात साहू और मुर्तजा वानक शामिल हुए।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.