Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Mahasamund MP Chunilal Sahu. Show all posts
Showing posts with label Mahasamund MP Chunilal Sahu. Show all posts

बाईपास रोड और अंडरब्रिज के लिए सांसद ने की पहल

No comments Document Thumbnail

नईदिल्ली/महासमुंद। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने महासमुन्द, धमतरी और बागबाहरा में बायपास रोड अविलम्ब बनाने पहल की है। इसके साथ ही उन्होंने रेल संचार और इलेक्ट्रॉनिकी मंत्री को पत्र लिखकर महासमुंद शहर में दो स्थानों पर अंडरब्रिज बनाने की मांग की है। सांसद साहू ने 'मीडिया24मीडिया' को बताया कि उन्होंने जनहित से जुड़े दो अहम मसलों पर केंद्रीय मंत्रियों का ध्यानाकर्षण कराया है।  

केंद्रीय रेल संचार और इलेक्ट्रॉनिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि रायपुर-संबलपुर रेलवे ट्रैक पर महासमुन्द शहर के शंकर नगर और दलदली मार्ग पर अंडरब्रिज बनाया जाना नितांत आवश्यक है। मंदिहसौद (रायपुर) से टिटलागढ़ रेलवे लाईन दोहरीकरण के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ गई है। इससे यातायात बाधित हो रहा है। शहरवासियों को भारी असुविधा हो रही है। आए दिन दुर्घटनाओं में जन धन की हानि भी हो रही है। इसके चलते इन दोनों स्थानों पर अंडरब्रिज बनाए जाने की आवश्यकता है। 

गडकरी से मांगी बजट में बाईपास 

एक अन्य पत्र में सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बायपास रोड निर्माण कराने आग्रह किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 और 353 पर बायपास सड़क बनाने पहल की गई है। उन्होंने बताया है कि जिला मुख्यालय महासमुन्द में यातायात का दबाव बढ़ा है।  शहर के बीच से भारी वाहनों के गुजरने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 353 चार जिलों को जोड़ती है। वहीं एनएच-30 धमतरी दस जिलों को जोड़ती है। यातायात का दबाव बढ़ने से नगर निगम मुख्यालय धमतरी में जाम की स्थिति निर्मित होती है।

जनता सालों से कर रही है इसकी मांग 

धमतरी की जनता सालों से इसकी मांग कर रही है। जो जनहित में अति आवश्यक है। इसे प्राथमिकता के साथ इस वर्ष के बजट में प्रावधान कर निर्माण की स्वीकृति की अपेक्षा की गई है। गौरतलब है कि महासमुन्द और बागबाहरा में बायपास रोड बनना प्रस्तावित है। जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण और भूअर्जन की तैयारी की जा रही है।

महासमुंद मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले सांसद चुन्नीलाल

No comments Document Thumbnail

नईदिल्ली/ महासमुंद:  महासमुंद मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर बनी गतिरोध को दूर करने सांसद चुन्नीलाल साहू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  मनसुख भाई मंडविया से मुलाकात की। मंत्री से मिलकर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिला  महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खोलने में आ रही दिक्कतों को अविलंब दूर कराने का आग्रह किया। सांसद साहू ने बताया कि संसदीय मुख्यालय  महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खुले यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी योजना है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होगी। 


मोदी सरकार द्वारा स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए मापदंडों को पूरा कराने की महती जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। विरोधी दल की सरकार होने से उनके द्वारा केंद्र से मिले बजट का सदुपयोग समुचित ढंग से नहीं किया जा रहा है। इस वजह से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम से मंजूरी मिलने में दिक्कतें आ रही थी। इसे दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर जल्द केंद्रीय दल  महासमुंद भेजने का आग्रह किया। 

सुविधाओं की समीक्षा करने का आग्रह

उन्होंने मेडिकल कॉलेज निर्माण और उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करने का आग्रह किया। जिससे मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए MCI का जो भी निर्धारित मापदंड है, उसकी पूर्ति अविलंब कराई जा सके। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि  समीक्षा राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेज से संबंधित अधिकारियों, जिला के कलेक्टर और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर गहन समीक्षा करने कहा। 

सांसद के पहल की सराहना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई ने सांसद साहू के आग्रह पर अविलंब केंद्रीय टीम भेजने आश्वस्त किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज खोलने हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिलाया। इस पर सांसद चुन्नीलाल ने मंत्री का आभार जताया। फोन पर कलेक्टर से चर्चा कर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए mci के मापदंडों को पूरा कराने प्रशासनिक चुस्ती का निर्देश भी सांसद ने दिया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनस्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में किए जा रहे सांसद के पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.