Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Mahasamund Collector. Show all posts
Showing posts with label Mahasamund Collector. Show all posts

अब शहर में गंदगी करने वालों की खैर नहीं, लगेगा जुर्माना

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 1ः00 बजे जिला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश और पालन करते हुए सभी अधिकारियों को  अपने-अपने विभागों के कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने जिले के स्थानीय निकाय के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व डम्पिंग यार्ड की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। 

बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पैरामीटर इंडिकेटर की भी समीक्षा की गई। स्वच्छता के संबंध में निकायों द्वारा की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, एडीएम ओ.पी. कोसरिया, प्रभारी अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम भागवत जायसवाल, जिले के सभी नगर पालिका अधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद जहांगीर तिगाला उपस्थित थे।

बैठक में लिया गया ये फैसला

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने एनजीटी एक्ट के सभी नियमों के पालन करते हुए वार्षिक बैठक माह अप्रैल में करने की बात कही। इसके अलावा अब तक की गई गतिविधियों की रिपोर्ट भी देने की बात कही। नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट को सीमेंट प्लांट को दिया जाता है। बाकि बचे मटेरियल स्व सहायता समूह द्वारा विक्रय कर राशि उनके खातें में डाला जाता है।

गंदगी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कलेक्टर  क्षीरसागर ने कहा कि शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाए। नगरीय निकाय के नजदीकी स्थानों पर कचरा लाने के लिए एवं क्षेत्र में पूर्व में पड़े कचरे को भी उठाकर डम्पिंग यार्ड तक निस्तारण के लिए लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत जिले में सभी स्कूलों में स्वच्छता के बारे में जानकारी देने और शहरों को गंदा करने वाले व्यक्तियों से भी जुर्माना वसूल कर उसकी सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायतों में सॉलिड वेस्ट के निस्तारण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

सिरपुर को विश्व धरोहर बनाने की दिशा में एक और पहल

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा प्रकृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शनिवार 26 मार्च को टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा निकाली जाएगी। सायकल यात्रा में इस बार छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय धरोहर, सिरपुर के पुरातात्विक धरोहर, संस्कृति और प्रकृति से लोगों को और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह एक बेहतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टूर डे सिरपुर का आयोजन 26 मार्च को महासमुंद से होगा। यह सायकल यात्रा 5, 10 ,12 और 30 किलोमीटर की होगी। 

सुविधानुसार सायकल सवार इस यात्रा में शामिल हो सकते है। तीस किलोमीटर की सायकल यात्रा शनिवार 26 मार्च को सबेरे 7ः00 बजे वन विद्यालय महासमुंद से रवाना होगी। जिसमें सिरपुर तक तीन स्टॉपेज होंगे। पहला स्टॉपेज बेमचा, दूसरा वन चेतना केंद्र कोडार और तीसरा सिरपुर लक्ष्मण मंदिर परिसर होगा।  महासमुंद जिले के सायकल यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन के लिए https://bit.ly/TDS-mahasamund में जाकर आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 96175-00148 और 82197-84154 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कलेक्टर क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया। 

15 मार्च को सायकल यात्रा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विस्तृत चर्चा और रूपरेखा बनायी गयी थी। इस बैठक में वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलहरे आदि उपस्थित थे। यह आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें शनिवार 26 मार्च को महासमुंद जिले के सायकल यात्रा में रूचि रखने वाले लोगों के लिए है। यह महासमुंद से सिरपुर 30 किलोमीटर तक जाएगी। जिसमें वहां के पुरातात्विक महत्व से सायकल यात्रियों को रूबरू कराया जाएगा। इसके अलावा रास्तें में पड़ने वाले प्रकृति और कोडार जलाशय भी देखने को मिलेगा।

Press Club Mahasamund: आहाता निर्माण की स्वीकृति, प्रतिनिधि मंडल ने जताया कलेक्टर का आभार

No comments Document Thumbnail





प्रेस क्लब महासमुन्द (Press Club Mahasamund) के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर डोमन सिंह से भेंटकर आभार ज्ञापित किया। दरअसल, प्रेस क्लब के लिए सांसद मद से निर्मित सांस्कृतिक-साहित्यिक भवन में विधायक निधि से आहाता निर्माण प्रस्तावित है। संसदीय सचिव व महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पांच लाख रुपए की स्वीकृति अपने विधायक मद से दी है। कोरोना संक्रमण काल की वजह से निर्माण और विकास कार्य लंबित था। आहाता के अभाव में सुअर और मवेशियों के जमावाड़ा से प्रेस क्लब परिसर में गंदगी फैल रही थी। जिस ओर प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंदराम साहू द्वारा ध्यानाकर्षण कराए जाने पर कलेक्टर डोमन सिंह ने आहाता निर्माण की तत्काल स्वीकृति देते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को कार्य एजेंसी बनाया है।
आरईएस के कार्यपालन अभियंता भोला राम चंद्राकर ने कार्यादेश जारी कर तीन महीने में कार्य पूर्ण करने ठेकेदार को निर्देशित किया है।





प्रेस क्लब (Press Club Mahasamund) के लिए निर्मित सांस्कृतिक भवन में आहाता निर्माण हो जाने से गंदगी से निजात मिलेगी और वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी होगी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की गतिविधियों के लिए बने परिसर की स्वच्छता और विकास में सक्रिय भगीदारी के लिए कलेक्टर का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान और आभार प्रदर्शन किया गया। प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष आनंदराम साहू, उपाध्यक्ष संजय महंती, महासचिव रविंद्र विदानी, संगठन प्रचार मंत्री प्रभात महंती शामिल थे। इस अवसर पर कलेक्टर कक्ष में जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल विशेष रूप से उपस्थित थे।





केंद्र सरकार जल्द दे सकती हैं नौकरीपेशा लोगों को खुशख़बरी!! हफ्ते में होंगे सिर्फ 4 वर्किंग डे और 3 छुट्टियां





शाम साढ़े पांच से 6 बजे तक मिल सकेंगे मीडियाकर्मी





जिले की गतिविधियों की जानकारी, बाईट आदि के लिए जिला मुख्यालय के मीडियाकर्मी बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के कलेक्टर से शाम साढ़े पांच से 6 बजे के बीच अपनी आवश्यकतानुसार नियमित रूप से मिल सकते हैं। मीडिया से समन्वय और विकास में मीडिया के सकारात्मक पहल के लिए यह व्यवस्था की गई है। प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर कलेक्टर ने यह व्यवस्था की है। कलेक्टर ने प्रतिदिन आधा घंटा का समय मीडिया के लिए रिजर्व किया है। इस निश्चित अवधि में आम नागरिकों से कलेक्टर की मुलाकात नहीं हो पाएगी।





पत्रकारों को कोविड टीकाकरण में प्राथमिकता देने पहल





प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल ने फील्ड में कार्यरत पत्रकारों को प्राथमिकता के साथ कोविड-19 का टीका लगाए जाने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिकता का निर्धारण राज्य स्तर से हो रहा है। फिर भी हर सम्भव प्रयास रहेगा कि मीडिया के लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए उन्होंने जनसंपर्क विभाग को पत्रकारों की सूची अपडेट करने कहा। इसमें सहयोग करने का आग्रह उन्होंने प्रेस क्लब पदाधिकारियों से किया।


महासमुन्द कलेक्टर ने लगवाया कोविड का टीका, बाद कही यह अहम बात- "वैक्सीन है सुरक्षित और असरदार"

No comments Document Thumbnail

महासमुंद जिले में शनिवार से कोविड टीकाकरण अभियान (Covid-19 vaccination campaign Mahasamund) के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई। जिसके तहत राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय के साथ ही पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया।





कलेक्टर शडोमन सिंह आज जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने अपना कोविड का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोविड का टीका कोरोना से जंग जीतने के लिए कारगर साबित हो रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह टीका लगवाने के बाद आधा घंटे तक निगरानी कक्ष में रहे। इसके बाद वापस आॅफिस पहुंच कर सरकारी कामकाज निपटाया।





10 साल की मासूम को सड़क से उठा ले गए 2 बैगा, चीख सुनकर खोजने निकले तो नाबालिग मिली इस हाल में





सीईओ ने भी लगवाया टीका





कलेक्टर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने भी कोविड का टीका लगवाया। अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक सहित एस. डी.एम. सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं डिप्टी कलेक्टरों ने भी टीकाकरण कराया। इस मौके पर मेडिकल काॅलेज महासमुन्द के डीन डाॅ. पी.के. निगम और डॉ छत्रपाल चन्द्राकर मौजूद थे।









कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि कोरोना पर हमेशा के लिए विजय पाने के लिए दूसरी डोज लगवाने का इंतजार है। टीका लगवाने पर कोई भी साईड इफेक्ट नहीं है। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह वैक्सीन भारत में बनी है। टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आये तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें।





उन्होंने बताया कि कोविड शील्ड वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है। सिंह ने कहा कि कोविड का टीकाकरण दो बार लगाया जायेगा, पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण से पहले कलेक्टर के द्वारा पंजीकरण, पहचान-पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की। इसके बाद कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाएं। टीकाकरण के बाद वे आधे घंटे के लिए निगरानी कक्ष में रुके। उन्होंने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हैं। कलेक्टर ने अन्य लोगों से भी उनकी बारी आने पर निर्भिक होकर वैक्सीनेशन कराने की अपील की।





पर्सनल लोन पर ज्यादा होता है इंट्रेस्ट रेट, जानिए कौन से बैंक दे रहे हैं क्या- क्या ऑफर





टीकाकरण (Covid-19 vaccination campaign Mahasamund) के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि वैक्सीन टीका के बाद किसी तरह का साईड इफेक्ट नहीं हुआ। जो भी लोग वैक्सीन लिए, उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई। वैक्सीन के बाद सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा की कोविड वैक्सीन लगने से किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी। समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। जिले में अब तक 6100 से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से प्रारम्भ हुआ था। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही महिला एवं बाल विकास और नगर पालिका के सफाई कर्मियों को टीकाकरण किया गया था।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.