Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश. Show all posts
Showing posts with label सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश. Show all posts

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 8 सैनिकों की मौत, खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

No comments Document Thumbnail

यूरोप के पूर्वी रोमानिया में काला सागर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर और लड़ाकू जेट दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया, जिसमें 8 सैनिकों की मौत हो गई। रोमान‍िया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि IAR 330-प्यूमा हेलीकॉप्टर हवाई क्षेत्र से 11 किलोमीटर दूर गुरा डोब्रोगेई के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 8 लोग मारे गए।  इस दौरान हेल‍ीकॉप्‍टर फाइटर जेट की तलाश कर रहा था। कुछ ही समय बाद फाइटर जेट का नियंत्रण टावर से रेडियो संपर्क टूट गया और वह रडार से गायब हो गया। 

मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल कॉन्स्टेंटिन स्पानू ने को बताया कि पायलट ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति की सूचना दी थी और उसे बेस पर लौटने का आदेश दिया गया था। उन्‍होंने कहा कि संभावित कारणों पर चर्चा करना जल्दबाजी होगी। निश्चित रूप से प्रतिकूल मौसम की स्थिति थी, लेकिन हम अभी टिप्पणी नहीं कर सकते। मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना के बाद सभी IAR 330-प्यूमा और मिग लांसआर विमानों को रोक दिया जाएगा। जबकि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि सैन्य और पीड़ितों के लिए धार्मिक स्मरणोत्सव समारोह सभी रोमानियाई सैन्य इकाइयों में आयोजित किए गए। राष्ट्रपति क्लॉस इओहानिस ने बुधवार देर रात एक बयान में दुर्घटना पीड़ितों के शोकग्रस्त परिवारों के लिए अपने विचार भेजे। उन्‍होंने इसे रोमान‍िया व‍िमानन के लिए एक दुखद रात बताया। ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। आज से 12 साल पहले जुलाई 2010 में AN-2 विमान एक पैराशूट ट्रेनिंग उड़ान मिशन पर टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 12 लोग मारे गए थे और दो घायल हो गए थे। बाद में उसी महीने मध्य रोमानिया में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह इजरायली सैनिकों और एक रोमानियाई सैन‍िक की मौत हो गई थी। मिग 21 लांसआर की दुर्घटनाएं कभी-कभार होती हैं।

पहले से ही तैनात 900 कर्मियों को जोड़ा

2018 में रोमानियाई वायु सेना के मिग 21 लांसआर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक पायलट की मौत हो गई थी। रोमानियाई वायु सेना अभी भी एयर पुलिसिंग के मिशन के लिए सोवियत युग के मिग पर निर्भर है। हालांकि यह अपने विमान का आधुनिकीकरण कर रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल के हफ्तों में स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहनों और कुछ 1,000 सैनिकों के एक स्क्वाड्रन को काला सागर के पास एक रोमानियाई बेस पर भेजा है, जिससे देश में पहले से ही तैनात 900 कर्मियों को जोड़ा गया है।

8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में 14 लोगों की मौत

बता दें कि सेना के विमान हादसे बढ़ते जा रहे हैं। 8 दिसंबर को भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी शामिल थीं। एक महीने के भीतर वायुसेना का दूसरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 

फाइटर जेट मिग-21 विमान

बता दें कि किसी जमाने में फाइटर जेट मिग-21 विमान भारतीय वायुसेना की रीढ़ माने जाते थे। अब इसके चार स्क्वॉड्रन बचे हुए हैं। इनकी देखभाल और अपग्रेड भले ही किया गया हो, लेकिन ये विमान न तो जंग के लिए और न ही उड़ान के लिए फिट हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मिग-21 बाइसन विमान ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के छक्के छुड़ा दिए थे। हालांकि, लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे मिग-21 विमानों के कारण कई पायलट्स जान भी गंवा चुके हैं, अब इन विमानों जल्द से जल्द हटाने का वक्त आ गया है।

लगातार हादसे का शिकार हो रहे मिग-21 विमान

मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान मिग-21 का एक अपग्रेडेड वर्जन है, जिससे अगले 3 से 4 साल तक इसका उपयोग किया जा सकता है। इस वर्जन का इस्तेमाल केवल भारतीय वायुसेना ही करती है। बाकी दूसरे देश इसके अलग-अलग वैरियंट का प्रयोग करते हैं। सितंबर, 2018 तक वायु सेना के पास तकरीबन 120 मिग-21 विमान थे। हालांकि भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान बड़ी संख्‍या में हादसों का शिकार हो चुके हैं।

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 14 सैनिकों की मौत

No comments Document Thumbnail

आजरबैजान में मंगलवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य घायल हो गए।  अधिकारियों ने बताया कि देश के काकेशस क्षेत्र के पूर्व में एक ट्रेनिंग फ्लाइट प्रशिक्षण के दौरान क्रैश हो गया है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई। पूर्व सोवियत गणराज्य के फ्रंटियर गार्ड ने एक बयान में कहा कि 'राज्य सीमा सेवा के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।' उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित सैन्यकर्मी थे।

इससे पहले मंगलवार को देश की सीमा सेवा और अभियोजक जनरल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अजरबैजान की राज्य सीमा सेवा से संबंधित एक सैन्य हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग फ्लाइट का संचालन करते हुए खैजी क्षेत्र के गाराखेबाट हवाई क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। ये घटना ऐसे समय पर हुई है, जब दो हफ्ते पहले ही अजरबैजान और पड़ोसी आर्मेनिया के बीच अपनी साझा सीमा पर सबसे खराब लड़ाई हुई। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि किस वजह से यह दुर्घटना हुई। दो सरकारी एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं। आजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव और उनकी पत्नी मेखरिबान अलीयेवा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

बीते साल हुआ भयंकर युद्ध

ये लड़ाई पिछले साल नागोर्नो-कराबाख क्षेत्र में युद्ध के बाद हुई है. पिछले साल छह हफ्ते चले युद्ध में 6500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। ये युद्ध नवंबर 2020 में जाकर खत्म हुआ था। रूस ने अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच युद्धविराम करवाया। इस सौदे ने आर्मेनिया को उस क्षेत्र को सौंप दिया, जिसे उसने दशकों तक नियंत्रित किया था।

 दोनों पक्षों के बीच तनाव

16 नवंबर को हुई लड़ाई में 6 आर्मेनियाई और 7 अजरबैजानी सैनिक मारे गए। इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव खासा बढ़ गया था। उसी दिन रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने एक संघर्ष विराम पर बातचीत की थी। अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच तनाव मई से ही तनाव बढ़ा हुआ है। आर्मेनिया ने कहा कि अजरबैजान की सेना ने दोनों देशों द्वारा साझा की गई झील की घेराबंदी करने के लिए दक्षिणी सीमा पार कर ली। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.