Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सूरजपुर क्राइम न्यूज. Show all posts
Showing posts with label सूरजपुर क्राइम न्यूज. Show all posts

एक तरफा प्यार में BSC के छात्र ने युवती को मारी गोली, फिर ले ली खुद की जान

No comments Document Thumbnail

देश के अलग-अलग हिस्सों में हत्या और आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। देश के अलग-अलग प्रदेशों से रोजाना हत्या और आत्महत्या की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का है, जहां केदारपुर गांव में एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में BSC की छात्रा पर फायरिंग कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती को गंभीर हालात में अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक युवती को गोली मारने वाला युवक उसे पसंद करता था, लेकिन लड़की कई बार इनकार कर चुकी थी। इसी वजह से तैश में आकर देसी कट्टे से युवक ने युवती पर हमला कर दिया। प्रेमनगर की रहने वाली BSC फाइनल ईयर की छात्रा अनामिका साहू रोज की तरह कॉलेज पहुंची, जहां वो कैंपस में सहेलियों के साथ बैठी थी। इसी दौरान संजय भगत नाम का युवक वहां पहुंचा और उसकी सहेलियों को वहां से भाग जाने को बोलते हुए कट्टा निकाल कर अनामिका पर फायर कर दिया। 

जांच में जुटी पुलिस

गोली युवती की पेट में लगी और खून बहने लगा। लड़की वहीं गिर गई। फिर ये देख युवक ने भी खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेट्रोल डालकर नाबालिग को जिंदा जलाने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

No comments Document Thumbnail

सूरजपुर जिले में अज्ञात लोगों द्वारा एक नाबालिग लड़के को जिंदा जलाने की कोशिश (attempt to burn a minor boy alive) की गई है। आग से नाबालिग का शरीर पूरी तरह से झुलस गया है, जिसका इलाज अभी जारी है। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।





पढ़ें:- तमिलनाडु पटाखा फैक्ट्री में आग- PM जताया दुःख, अब तक 11 लोगों की मौत





नाबालिग के परिजन का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। वहीं मीडिया के दखल देने के लगभग 20 दिन बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।





22 जनवरी की घटना





घटना 22 जनवरी की है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग मजदूरी करता है, काम की तलाश में वह 22 जनवरी की सुबह अपने घर से निकला था। तभी कार में सवार कुछ लोग उसके पास आए और काम दिलाने की बात कह कर उसे किसी अज्ञात जगह पर ले गए। जहां आरोपियों ने नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की।





किसानों ने बुझाई आग





इसके बाद उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग (attempt to burn a minor boy alive) लगा दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान खेत में काम कर रहे कुछ किसानों ने नाबालिग को जलता देख आग बुझाई और एंबुलेंस को फोन किया।





पढ़ें:- बिलासपुर के शॉपिंग प्लाजा में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग, आसपास की दुकानें भी आईं चपेट में..





पीड़ित का इलाज जारी है। पीड़ित की मां लैला खातून का आरोप है कि घटना के बाद वह कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। आखिरकार मीडिया के दखल के बाद 12 फरवरी को कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं पुलिस इस आरोप को निराधार बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.