Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label शिक्षिका. Show all posts
Showing posts with label शिक्षिका. Show all posts

शिक्षिका पुष्पलता पटेल ने अपने जन्मदिन पर बच्चोंके कराया न्योता भोज

No comments Document Thumbnail

 पटेवा : प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में पदस्थ शिक्षिका पुष्पलता पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शाला के बच्चों को न्योता भोज कराया। ज्ञात हो कि बच्चे अपनी शाला में सभी बच्चों, शिक्षकों का जन्मदिन मनाते हैं। इसी क्रम में अपने शिक्षिका के जन्मदिन पर बाल कैबिनेट के बच्चे पूर्व दिन से ही तैयारी में थे। सुबह ही शाला की ओर से जन्मदिन मनाकर शुभकामनाएं और भेंट प्रदान किए। बच्चों से प्रेमपूर्वक भेंट पाकर शिक्षिका गदगद हो गई।


अपने जन्मदिन को बच्चों के बीच मनाते हुए न्योता भोज के रूप में मिठाई, फल, केक आदि बच्चों को परोसा गया।

चरौदा में शिक्षकों ने दिया शिक्षिका हेमा को विदाई , शिक्षिका ने बच्चों को न्योता भोज कराई

No comments Document Thumbnail

 आरंग। मंगलवार को चरौदा में शासकीय नवीन प्राथमिक, प्राथमिक व माध्यमिक तीनों शालाओं के समन्वय से पूर्व में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सड़क पारा चरौदा में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती हेमा बंजारे का विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 


वहीं तीनो शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं , पंचायत प्रतिनिधियों एसएमसी सदस्यों  तथा बच्चों ने शिक्षिका हेमा को उपहार भेंट किया । इस अवसर पर तीनों शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर शिक्षिका हेमा के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर अपने-अपने विचार साझा किए। वही शिक्षिका हेमा बंजारे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को अपनी ओर से न्योता भोज कराई।

इस अवसर पर उप सरपंच तोषण साहू, एसएमसी अध्यक्ष संतोष कोसरिया, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती सकुन चंद्राकर, एसएमसी सदस्य चन्दन साहू, वरिष्ठ नागरिक जीवराखन साहू, संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला  सहित तीनों संस्था के संस्था प्रमुख समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही।

बच्ची को बाथरूम में बंद कर प्रताडित करने वाली शिक्षिका पर FIR दर्ज

No comments Document Thumbnail

रायगढ़। खरसिया क्षेत्र अंतर्गत करीब 05 साल की बच्ची को घंटों बाथरूम में बंद कर प्रताड़ित किये जाने वाली घटना के संज्ञान में आते ही 20 अप्रैल की रात महिला बाल विकास और खरसिया पुलिस ने पडोसियों की सूचना पर बालिका का महिला शिक्षिक के घर से रेस्क्यू किया गया था । पीड़ित बच्ची को संरक्षण की आवश्यकता पर चाईल्ड लाईन रायगढ़ के सुपुर्द किया गया ।


दिनांक 21.04.23 को बाल कल्याण समिति रायगढ़ के समक्ष बालिका को काउन्सिलिंग के लिये पेश किया गया, बताया जा रहा है कि बालिका डरी सहमी हुई है, जिसके मनोस्थिति शांत होने पर काउन्सिलिंग किया जावेगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा अग्रवाल, शासकीय विद्यालय ग्राम बासमुडा में प्रधान पाठक है, बच्ची को कुछ माह पहले घर लाकर रखी थी जिसे आशा अग्रवाल द्वारा प्रताड़ित किये जाने की सूचना पर बालिका का रेस्क्यु किया गया ।

घटना को लेकर कल जिला बाल संरक्षण अधिकारी रायगढ एवं संयोजक आशियाना खुला आश्रय गृह रायगढ़ से प्राप्त प्रतिवेदन पर पुलिस चौकी खरसिया में आरोपिया आशा अग्रवाल पति रघुनाथ अग्रवाल उम्र करीब 52 साल निवासी सिचांई कालोनी मदनपुर खरसिया, चौकी खरसिया जिला रायगढ़ पर धारा 342 आईपसी एवं धारा 75 किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा आज आरोपिया आशा अग्रवाल को चौकी खरसिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड वास्ते पेश किया गया है ।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.