पटेवा : प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में पदस्थ शिक्षिका पुष्पलता पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शाला के बच्चों को न्योता भोज कराया। ज्ञात हो कि बच्चे अपनी शाला में सभी बच्चों, शिक्षकों का जन्मदिन मनाते हैं। इसी क्रम में अपने शिक्षिका के जन्मदिन पर बाल कैबिनेट के बच्चे पूर्व दिन से ही तैयारी में थे। सुबह ही शाला की ओर से जन्मदिन मनाकर शुभकामनाएं और भेंट प्रदान किए। बच्चों से प्रेमपूर्वक भेंट पाकर शिक्षिका गदगद हो गई।
अपने जन्मदिन को बच्चों के बीच मनाते हुए न्योता भोज के रूप में मिठाई, फल, केक आदि बच्चों को परोसा गया।