Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label राजनांदगांव में हादसा. Show all posts
Showing posts with label राजनांदगांव में हादसा. Show all posts

अचानक मवेशी आने से पलटी तेज रफ्तार पिकअप, 3 लोगों की मौत, 16 घायल

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ दिन-ब-दिन सड़क हादसों का गढ़ बन रहा है। ताजा मामला प्रदेश की न्यायधानी राजनांदगांव का है, जहां गंडई क्षेत्र में सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से पिकअप पलट गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज गंडई अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक पंचदेवरी के रहने वाले जितेंद्र टंडन के घर में शादी कार्यक्रम था। 

शादी में शामिल होने के लिए अहिरवारा के रहने वाले राज टंडन (उम्र 24), सरजू टंडन (उम्र 25) और भुवन लाल (उम्र 65) समेत अन्य लोग एक पिकअप में सवार होकर गंडई पंडरिया आ रहे थे। इसी बीच धोधा गांव के चौक के पास सड़क पर अचानक से मवेशी आ गए, जिससे चालक तेज रफ्तार पिकअप को नियंत्रित नहीं कर सका और सड़क किनारे जाकर पलट गई। 

6 घायलों को किया गया मेडिकल कॉलेज रेफर

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गंडई अस्पताल लेकर गए, जहां पर भुवन लाल ने दम तोड़ दिया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर 6 घायलों को डॉक्टरों ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में राज टंडन (उम्र 24) और सरजू टंडन (उम्र 25) की भी मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें पंचदेवरी के रहने वाले सूरज टंडन, संजय कुमार, सत कुमार, हेमू जोशी, शानू जांगड़े, गणेश राम, नरेंद्र, कपिल जोशी चेतन क्षितिज जोशी, पंकज जोशी और भोलाराम शामिल हैं। अन्य 4 लोगों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

सड़क हादसों से हर 4 मिनट में एक मौत

विश्वबैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। भारत में सालाना करीब साढ़े चार लाख सड़क हादसे होती हैं, जिनमें डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। रिपोर्ट के मुताबिक 'सड़क हादसों में हताहत होने वाले लोगों में सबसे ज्यादा भारत के होते हैं। भारत में दुनिया के सिर्फ एक फीसदी वाहन हैं, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में दुनिया भर में होने वाली मौतों में भारत का हिस्सा 11 प्रतिशत है। देश में हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और हर 4 मिनट में एक मौत होती है।' 

दर्दनाक हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार, दिल को झनझोर देने वाली घटना

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ हादसों का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश के किसी न किसी जिले में रोजाना हादसों से जुटी खबर सामने आ रही है। ताजा मामला राजनांदगांव जिले के सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास का है, जहां पुलिया से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी समेत उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरे परिवार का अंत हो चुका था। परिवार के सभी सदस्यों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। ये हादसा तेज रफ्तार कार के पुलिया से टकराने के चलते हुआ। इसके बाद कार में आग लग गई, जिसमें व्यापारी का परिवार पूरा जिंदा जल गया।

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के गोलबाजार के रहने वाले सुभाष कोचर अपनी पत्नी कांति कोचर और तीन बेटियों भावना कोचर, वृद्धि कोचर और पूजा कोचर के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से सभी देर रात करीब 2 बजे ऑल्टो कार में लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह क्षेत्र में सिंगारपुर गांव के पास कार में अचानक आग लग गई। इसके चलते किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

हादसा होते देख किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ठेलकाडीह थाना पुलिस के साथ ही SDOP खैरागढ़ भी मौके पर पहुंच गए। कार में अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि पुलिया से तेज रफ्तार कार टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई होगी। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

खैरागढ़ के बड़े व्यापारी थे सुभाष कोचर 

बताया जा रहा है कि सुभाष कोचर खैरागढ़ के बड़े व्यापारी थे। उनका वहां पर साइकिल का बड़ा शोरूम है। उनकी तीन बेटियों की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। ये भी आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई होगी। टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और इसके बाद उसमें आग लग गई। 

मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने खैरागढ़ के शोक संतप्त कोचर परिवार से टेलीफोन पर बात कर अपनी संवेदना प्रकट की। बीती रात सड़क दुर्घटना में इस परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कोचर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर CM बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कोचर परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं की व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने खैरागढ़ के शोक संतप्त कोचर परिवार से फोन पर बात कर अपनी संवेदना प्रकट की। बीती रात सड़क दुर्घटना में इस परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कोचर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.