Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label राजनांदगांव क्राइम न्यूज. Show all posts
Showing posts with label राजनांदगांव क्राइम न्यूज. Show all posts

आपसी विवाद में ससुर ने की बहू की हत्या, कुदाल से वार कर उतारा मौत के घाट

No comments Document Thumbnail

देश में हत्या के मामले लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का है, जहां के गैंदाटोला थाना क्षेत्र में रविवार को मामूली विवाद के कारण एक बुजुर्ग ने अपनी बहू की कुदाली से हमला कर हत्या कर दी। ससुर और बहू का बीते कई दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक बहू गोबर से घर की लिपाई कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में बुजुर्ग ने कुदाली से उस पर वार कर दिया। कोलिहालमती गांव में रहने वाली मनभा सिन्हा (उम्र 35) पत्नी देवेंद्र सिन्हा घर में गोबर से लिपाई कर रही थी। इसी दौरान उसके ससुर जनक राम सिन्हा (उम्र 70) पहुंच गए और उनका पैर लिपाई वाली जगह पर पड़ गया। इसके कारण बहू ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि ससुर जनक राम सिन्हा भड़क गया। इसके बाद उसने वहां रखी कुदाली उठाई और उससे मनभा पर वार कर दिया। सिर पर वार से मनभा ने मौके पर दम तोड़ दिया।

काफी दिनों से चल रहा था विवाद: स्थानीय

स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसके कारण बहू मनभा अपनी 6 साल की बेटी को लेकर घर में ही अलग रहती थी। जबकि उसका पति देवेंद्र अपने माता-पिता और 11 साल के बेटे के साथ रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा से गैंगरेप, पुलिस गिरफ्त में सभी आरोपी

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव (Rajnandgaon district) से एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल, डोंगरगांव के एक गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकली 14 साल की छात्रा के साथ 2 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक छात्रा अपनी सहेलियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान गांव में ही रहने वाले लड़के सालिक राम निषाद, गजेंद्र कोर्राम, रितेश यादव और एक नाबालिग बाइक से पहुंच गए। इसके बाद चारों ने मिलकर छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया और उसे लेकर चले गए। इसकी जानकारी दोस्तों ने छात्रा के परिजन को दी। 

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद परिजन छात्रा को ढूंढने के लिए निकले, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं कुछ घंटों बाद जब लड़की लौटी तो उसने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने की बात कही और बताया कि सालिक और गजेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जबकि रितेश और नाबालिग मदद कर रहे थे। परिजन लड़कों के घर पहुंचे, लेकिन किसी का पता नहीं चला। इसके बाद परिजन ने FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे रेप के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में रेप से जुड़े आंकड़े महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां नाबालिगों से सबसे ज्यादा रेप हो रहे हैं। NCRB और छत्तीसगढ़ पुलिस के आंकड़ों के अनुसार साल 2001 से 2018 के बीच राज्य में रेप की 21,849 घटनाएं दर्ज की गई ।

एक नजर आंकड़ों पर

प्रदेश में दुष्कर्म के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक रेप के 2,575 मामले दर्ज किए गए। 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक रायपुर में सबसे ज्यादा 301 मामले सामने आए है।इसी तरह रायगढ़ में 196 ,बिलासपुर में 144 सरगुजा में 139 , सूरजपुर में 132 , जशपुर में 123, बलौदबाजार में 123, बस्तर में 115 , कोरिया में 114 , बलरामपुर में 112 और कोरबा में 102 मामले दर्ज किए गए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.