Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label घटनास्थल. Show all posts
Showing posts with label घटनास्थल. Show all posts

सड़क हादसे में जीजा-साली की दर्दनाक मौत, पांच साल का बेटा बाल-बाल बचा

No comments Document Thumbnail

 देवराज साहू

पटेवा (महासमुन्द)।   नेशनल हाईवे-53 पर पटेवा और नवागांव के बीच वन विश्राम गृह बोड़रा मोड़ के समीप रविवार 14 अप्रैल की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच साल का बालक सुरक्षित है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम खपराखोल(पिथौरा) निवासी केशव खड़िया (38 वर्ष) रिश्ते में अपनी साली पुनीता भारद्वाज (32वर्ष) निवासी ग्राम कसडोल को लेकर मोटरसाइकिल होंडा सीजी-06 जीएम 3525 से रायपुर जा रहे थे। साथ में 5 साल का बच्चा रूद्र भारद्वाज भी बाइक में सवार था। रविवार की शाम करीब 5:30 बजे पटेवा से आगे निकले थे कि मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार महिला और बाइक चालक बुरी तरह से कुचल गए। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच साल का बालक दूर जा गिरा। उसे मामूली चोटें आई है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(नोट:- घटनास्थल की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। हम जन सरोकार के तहत विभत्स फोटो प्रकाशित नहीं कर रहे हैं।)

पत्नी को पहाड़ी से नीचे धकेलकर रची सेल्फी लेते गिरने की झूठी कहानी, आरोपी पति गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। खल्लारी थाना में 7 नवंबर को विरेन्द्र चक्रधारी पिता विष्णु चक्रधारी (30 वर्ष) कुम्हार पारा महासमुन्द ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 बजे उसकी बहन चित्ररेखा अपने पति सोनूराम चक्रधारी एवं भांजी के साथ तीनों मोटर सायकल से खल्लारी दर्शन करने पहाड़ी पर गए थे। दोपहर 3 बजे बहन दमाद सोनूराम चक्रधारी मोबाइल फोन से बताया कि चित्ररेखा चक्रधारी खल्लारी मंदिर के पहाडी से गिर गई है, ढूंढने से नही मिल रही है। बताने पर विरेन्द्र अपने साथी रतन चक्रधारी के साथ खल्लारी मंदिर पहाडी जाकर देखा कि पहाडी के चटटान के पास खाई में इसकी बहन चित्ररेखा मृत अवस्था में पडी थी। इसकी रिपोर्ट पर थाना खल्लारी  मे मर्ग कायम कर  जांच की जा रही थी।  



पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी भोजराम पटेल (IPS) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती मंजूलता बाज और थाना खल्लारी व सायबर सेल की टीम को घटनास्थल पहुंचकर बारिकी से जॉच करने  निर्देशित किया। टीम के द्वारा घटनास्थल की बारिकी से निरीक्षण किया गया। घटना स्थल एवं शव निरीक्षण करने पर घटना संदेहास्पद प्रतीत होने लगा। पुलिस टीम के द्वारा मृतिका की मौत के संबंध में मृतिका के पति व मृतिका के परिजनों से छोटी-छोटी जानकारी एकत्र कर जॉच करना प्रारंभ की गई। साथ ही साथ जिला अस्पताल से मृतिका के मृत्यु का संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिसमें डाक्टर के द्वारा मृतिका की मौत गिरने से एवं पसलियोें व हड्डी टुटने से मौत होना लेख किया गया। जिस पर धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति ने धक्का देकर पत्नी की हत्या की है।

सायबर सेल की टीम व थाना खल्लारी पुलिस की टीम घटनास्थल  पहुचकर घटना निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित कर छोटी सी छोटी जानकारी, प्रेम प्रसंग एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया। जॉच के दौरान पता चला कि 7 नवंबर को मृतिका चित्ररेखा, पति सोनूराम चक्रधारी तथा भांजी के साथ भीमखोज स्थित खल्लारी मंदिर में दर्शन करने गए थे। पूछताछ में बयान में भिन्नता पाए जाने पर संदेह बढ़ता गया। मृतिका के पति द्वारा मंदिर दर्शन कर कुछ सीढ़ी नीचे उतरना तथा भीम पाव पहाडी तरफ जाना, मृतिका सेल्फी फोटो खिचते समय पैर फिसल जाने से खाई में गिरकर मृतिका के मृत्यु हो जाना बताया गया। मृतिका के भांजी कथन में खल्लारी मंदिर पहाड के उपर मंदिर दर्शन कर कुछ सीढ़ी नीचे आना बताई तथा मृतिका के पति द्वारा पुनः मंदिर पहाड़ के उपर भीम पाव पहाडी तरफ घुमने जाना बताया।

मृतिका द्वारा पैर में दर्द होना तथा दुबारा सीढ़ी उपर जाने से इंकार करने पर मृतिका को उसके पति द्वारा जबरस्ती हाथ खींचकर उपर ले जाना बताई। पूछताछ पर दोनो के कथनों में विरोधाभाष होने से पुलिस द्वारा मृतिका के पति पर संदेह होने लगा। टीम के द्वारा मृतिका के पति सोनूराम चक्रधारी से बारिकी से पूछताछ किया गया, जो संदेही सोनूराम द्वारा पुलिस टीम को गोलमोल जवाब दिया गया। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह मृतिका चित्ररेखा के चरित्र पर संदेह करता था इसलिए 6 नवंबर को मृतिका के माईका कुम्हारपारा महासमुन्द में छठ्ठी कार्यक्रम में दोनो सम्मिलित हुए तथा दुसरे दिन सुबह मृतिका को अपने रास्ते से हटाने पूर्व नियोजित अनुसार 7 नवंबर को भीमखोज स्थित खल्लारी मंदिर दर्शन करने घुमाने ले जाना

मंदिर दर्शन पश्चात् सेल्फी फोटो खिचवाने के बहाने भीम पाव पहाडी खाई तरफ ले जाना। सेल्फी फोटो खिचते समय मौका पाकर अपनी पत्नि चित्ररेखा को पहाड उपर से जोर से धक्का देकर खाई में ढकेल देना बताया। जिससे चित्ररेखा की खाई में गिरने से मृत्यु हो जाना, पुलिस के समक्ष कथित तौर पर अपराध करना स्वीकार किया इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि. प्रकाश नंद, प्रआर. हरीप सोना आर. कामता आवडे, सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा, महेन्द्र यादव, विजय साहू, गणेशु बंजारे तथा थाना खल्लारी व सायबर सेल की टीम की भूमिका रही।

सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी घायल

No comments Document Thumbnail

बीजापुर। जिले में आवापल्ली क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटला के जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी घायल हो गया। सुरक्षा बल के जवान तलाशी अभियान पर निकले हुए थे, तभी उन्हें वहां माओवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली। मुठभेड़ में घायल माओवादी रायगुड़ा मिलिशिया दल का सदस्य बताया जाता है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से जिलेटिन, कार्डेक्स वायर और माओवादियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान बरामद किए हैं।



उधर, कांकेर में आठ लाख रूपये के इनामी माओवादी ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाला यह माओवादी पिछले पंद्रह वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था और बस्तर के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय रहा। राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत इस माओवादी को दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.