Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label एग्जिट पोल. Show all posts
Showing posts with label एग्जिट पोल. Show all posts

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: एग्जिट पोल या सर्वे के प्रसारण पर 13 से 20 नवम्बर तक रहेगा प्रतिबंध

No comments Document Thumbnail

 रायपुर । भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि झारखंड और महाराष्ट्र की विधानसभाओं के आम निर्वाचन तथा 48 विधानसभाओं और दो संसदीय क्षेत्रों में उप-निर्वाचन के दृष्टिगत 13 नवम्बर को प्रातः सात बजे से 20 नवम्बर की शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि में इन निर्वाचनों के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का संचालन और प्रकाशन करने, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार करने या किसी प्रकार की अन्य रीति में उसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार या प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।

आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1)ख के अंतर्गत झारखंड और महाराष्ट्र की विधानसभाओं के आम निर्वाचन तथा 48 विधानसभाओं और दो संसदीय क्षेत्रों में उप-निर्वाचन के संबंध में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बोले बृजमोहन, अब की बार 400 पार होंगी भाजपा की सीटें

No comments Document Thumbnail

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने देश में हुए लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल से यह साबित हो रहा है कि भारत की जनता नरेंद्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व पर अपनी मोहर लगाते हुए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। वहीं विदेशी ताकतों के हाथों की कठपुतली बनकर देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करने वाले, धर्म एवं समाजों में भेद कराने वाले, भ्रष्टाचार करके जेल जाने वालों की पार्टी कांग्रेस व उनके गठबंधन दलों को देश की सत्ता से दूर ही रख रही है।


बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भी लोकसभा चुनाव में 11 में से 11 सीटें भाजपा को सौंप रही है। जनता का यह निर्णय निश्चित तौर पर भाजपा के सुशासन,विकास और सुरक्षा के संकल्प को समर्थन देना ही है।

बृजमोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती। भाजपा का ध्येय राष्ट्र, धर्म और समाज की सेवा करना है।

मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र की हमारी सरकार ने बगैर भेदभाव के देश के जनता की सेवा की। उनके विकास, उनकी सुरक्षा, उनके भविष्य की चिंता करते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान किया। फल स्वरुप आज देखिए देश की जनता का आशीर्वाद पुनः भाजपा को मिल रहा है।

एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त पर सीएम साय बोले, पूरा देश चाहता है कि मोदी जी तीसरी बार सरकार की बागडोर संभालें

No comments Document Thumbnail

रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान संपन्न होने पर समाचार चैनलों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलते  दिखाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साय ने कहा है कि - प्रारंभ से ही लग रहा था कि पूरे देश का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मिलेगा। पूरा देश चाहता है कि नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार सरकार की बागडोर संभालें। पूरे देश में वातावरण अच्छा था छत्तीसगढ़ में भी सभी ग्यारह सीटें हम जीतने जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री होने के नाते मैं भी कई प्रदेशों में प्रचार करने गया हूँ, सभी जगह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण था और आज जब एग्जिट पोल में भी एनडीए की बढ़त दिखा रहे हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। जिस तरीके से पिछले विधानसभा के चुनाव में जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करके भारतीय जनता पार्टी को सरकार में बैठाया और उसके मात्र सौ दिन बाद ही मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम हमारी सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास मोदी जी के साथ तो था ही, साथ ही हमारी सरकार के कार्यों से भी जनता का विश्वास बढ़ा है। 4 जून तक इंतजार करिए जनता सभी ग्यारह सीटें भाजपा को देने जा रही है।

कांग्रेस नेता का दावा! एग्जिट पोल पर यकीन नहीं, सभी राज्यों में सरकार बना रहे हम

No comments Document Thumbnail

 नई दिल्ली: तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान खत्म होने के साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए जिसमें दो राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस और अन्य दो राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलते हुए दिखाया गया. वहीं मिजोरम पर किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं.


एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस सांसद और दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि वो इन एग्जिट पोल के नतीजों पर विश्वास नहीं करते, उन्हें खुद पर भरोसा है और कांग्रेस सभी राज्यों में सरकार बना रही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने अपना मत रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘चार राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. मिजोरम में हमारे बिना कोई सरकार नहीं बनती. वहां हम गठबंधन की सरकार बनाएंगे. जहां तक एग्जिट पोल की बात है तो कोई भी सर्वे एक दूसरे से मिलता जुलता नहीं होता. मैं सर्वे पर विश्वास नहीं करता क्योंकि हर जगह सर्वे अलग-अलग होता है. मुझे खुद पर भरोसा है, हम 4 राज्यों में सरकार बनाएंगे.”

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वादाखिलाफी की है. जो वादे उन्होंने जनता से किए उन्हें पूरा नहीं किया है. हम अपने बूते पर सरकार बना रहे हैं. ये सर्वे ही एक दूसरे की काट कर रहे हैं तो हम तो विश्वास नहीं करते इन पर. मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं कि 4 राज्यों में कांग्रेस अपने बूते पर सरकार बनाएगी.”


छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार : रमन सिंह

No comments Document Thumbnail

रायपुर। एग्जिट पोल के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि “एग्जिट पोल के आंकड़ों ने यह तो स्पष्ट कर दिया है कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटें तेजी से बढ़ी हैं और कांग्रेस की सीटें तेजी से कम हुई है।


किसान, महिला, युवा समेत प्रदेश के हर वर्ग ने भाजपा के समर्थन में जिस उत्साह और कांग्रेस के प्रति जिस आक्रोश के साथ मतदान किया है, वह भाजपा को 48 सीटों पर नहीं रुकने देगी और हम 52-55 सीटों के साथ प्रदेश में सरकार बनाएंगे।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के अत्याचार से मुक्ति के लिए महिलाओं और युवाओं ने जिस तरह संकल्पबद्ध होकर “मोदी जी की गारंटी” पर विश्वास जताया है उसका परिणाम 3 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में आने वाला है। अब छत्तीसगढ़ के रुझान यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि एक बार फिर प्रदेश में विकास का स्वर्णिम युग लौटने वाला है।”


एग्जिट पोल एक सीमित सेम्पल है, हमारा सेम्पल साइज बहुत बड़ा है : सांसद अरुण साव

No comments Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि एग्जिट पोल सीमित सेम्पल साइज का होता है। भारतीय जनता पार्टी का सैंपल साइज बहुत बड़ा है। हमारे पास कार्यकर्ताओं की लंबी फेहरिस्त है मैं डेढ़ साल से पूरे छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं। 


एक-एक विधानसभा में गया। जनता से संवाद किया। कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उस आधार पर मैं बहुत स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को जब मतगणना होगी, तब भाजपा की सरकार बनेगी। कमल खिलेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने प्रस्तुत की है, लगातार हमारे केंद्रीय नेताओं के प्रवास हुए हैं, सभाएं हुई हैं और कांग्रेस सरकार की जो विफलताएं हैं, हर वर्ग की जनता को कांग्रेस की सरकार ने ठगने का काम किया, धोखा देने का काम किया। अपराध का गढ़ बना दिया। 

नशे का गढ़ बना दिया। भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया। विकास पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। एक भी काम ऐसा नहीं किया, जिसे वह अपनी उपलब्धि बता सके। इसलिए 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि एग्जिट पोल एक अनुमान है। तब भी जिस तरह के रुझान एग्जिट पोल में सामने आए हैं, वे कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा सदमा हैं और भाजपा के इस विश्वास पर मुहर लगा रहे हैं कि जनता ने कांग्रेस को छुट्टी दे दी है। 

भाजपा को छत्तीसगढ़ के विकास और जनसेवा की जिम्मेदारी मिल रही है। यह केवल एक झलक है कि 80 पार के दावे करने वाली कांग्रेस किसी सर्वे में इसके आधे पर नजर आ रही है तो भाजपा 48 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाती दिखाई दे रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा के वोट शेयर में भारी बढ़त तमाम एग्जिट पोल में दिखाई दे रही है। 

कई सर्वे भाजपा की सीटों को ज्यादा भी दिखा रहे हैं। निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 3 दिसंबर को जब मतगणना पूरी होगी तो पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस सभी सर्वे में अपने दावे से बहुत दूर है और भाजपा अपने दावे के मुताबिक जनता का विश्वास जीतने में सफल रही है।


Karnataka Exit Poll 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस को बढ़त, JDS की भी हो सकती है 'बल्ले बल्ले'

No comments Document Thumbnail

Karnataka Exit Poll 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। तमाम सर्वे एजेंसियों और न्यूज एजेंसियों ने मिलकर इन एग्जिट पोल्स को किया है। इसमें हजारों की संख्या में वोट डालकर बाहर निकले मतदाताओं से उनकी राय ली गई है। कर्नाटक चुनाव के नतीजों का ऐलान 13 मई को होगा। चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच में प्रमुख तौर पर मुकाबला है।

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां 

अब तक सात में से पांच एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आने का अनुमान जताया गया है. Zee News-Matrize के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल जाने का अनुमान जताया गया है, और उन्हें 103-118 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा, Times Now-ETG के एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस को 113 सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया गया है.

दो एग्ज़िट पोल्स में BJP को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है. News Nation-CGS के पोल के अनुसार, BJP 114 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, और Suvarna News-Jan Ki Baat के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 94-117 सीटें मिल सकती हैं. सात में से तीन एग्ज़िट पोल्स के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनने जा रही है, और किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं होगा.सभी सातों एग्ज़िट पोल्स के अनुसार, JDS को भी इतनी सीटें मिल सकती हैं कि वह किंगमेकर की भूमिका में रह सके.

Republic TV-P MARQ के एग्ज़िट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी, और कांग्रेस को BJP के मुकाबले बढ़त हासिल हो सकती है. BJP को 85-100 सीटों और कांग्रेस को 94-108 सीटों पर जीत मिल सकती है. यहां JDS को भी 24-32 सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया गया है.

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat एग्ज़िट पोल के अनुसार भी BJP की तुलना में कांग्रेस आगे रह सकती है, इस पोल के मुताबिक, कांग्रेस बहुमत से कुछ पीछे 99-109 सीटें हासिल कर लेगी, लेकिन BJP को 88-98 सीटें मिलेंगी. इस एग्ज़िट पोल में भी JDS को 21-26 सीटें मिल जाने का अनुमान है.

Zee News Matrize Agency के एग्ज़िट पोल के अनुसार, कांग्रेस 103-118 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, या बहुमत भी हासिल कर सकती है. इस पोल के अनुसार, BJP को 79-94 सीटों के साथ संतोष करना पड़ेगा. JDS को यहां भी 25-33 सीटें मिल जाएंगी.

ABP News-C Voter के एग्ज़िट पोल के मुताबिक भी कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी रहेगी, और उन्हें 81-101 सीटों पर जीत मिल सकती है. BJP को 66-86 सीटों पर ही जीत मिल सकेगी. JDS को इस पोल के अनुसार भी 20-27 सीटें मिल सकती हैं.

Times Now-ETG के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 85 और कांग्रेस को 113 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. JDS को इस पोल के मुताबिक भी 23 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.

India TV-CNX एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस को 110 से 120, भाजपा को 80 से 90 और जेडीएस को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है.

India Today- Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 62-80, कांग्रेस को 122-140, जेडीएस को 20-25 और अन्य को     0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

News 24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में भाजपा को 92 (Plus/Minus 11), कांग्रेस को 120 (Plus/Minus 11) और जेडीएस को 12 (Plus/Minus 7) सीटें दी गई हैं. 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.