Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Karnataka Exit Poll 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस को बढ़त, JDS की भी हो सकती है 'बल्ले बल्ले'

Karnataka Exit Poll 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। तमाम सर्वे एजेंसियों और न्यूज एजेंसियों ने मिलकर इन एग्जिट पोल्स को किया है। इसमें हजारों की संख्या में वोट डालकर बाहर निकले मतदाताओं से उनकी राय ली गई है। कर्नाटक चुनाव के नतीजों का ऐलान 13 मई को होगा। चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच में प्रमुख तौर पर मुकाबला है।

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां 

अब तक सात में से पांच एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आने का अनुमान जताया गया है. Zee News-Matrize के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल जाने का अनुमान जताया गया है, और उन्हें 103-118 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा, Times Now-ETG के एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस को 113 सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया गया है.

दो एग्ज़िट पोल्स में BJP को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है. News Nation-CGS के पोल के अनुसार, BJP 114 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, और Suvarna News-Jan Ki Baat के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 94-117 सीटें मिल सकती हैं. सात में से तीन एग्ज़िट पोल्स के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनने जा रही है, और किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं होगा.सभी सातों एग्ज़िट पोल्स के अनुसार, JDS को भी इतनी सीटें मिल सकती हैं कि वह किंगमेकर की भूमिका में रह सके.

Republic TV-P MARQ के एग्ज़िट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी, और कांग्रेस को BJP के मुकाबले बढ़त हासिल हो सकती है. BJP को 85-100 सीटों और कांग्रेस को 94-108 सीटों पर जीत मिल सकती है. यहां JDS को भी 24-32 सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया गया है.

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat एग्ज़िट पोल के अनुसार भी BJP की तुलना में कांग्रेस आगे रह सकती है, इस पोल के मुताबिक, कांग्रेस बहुमत से कुछ पीछे 99-109 सीटें हासिल कर लेगी, लेकिन BJP को 88-98 सीटें मिलेंगी. इस एग्ज़िट पोल में भी JDS को 21-26 सीटें मिल जाने का अनुमान है.

Zee News Matrize Agency के एग्ज़िट पोल के अनुसार, कांग्रेस 103-118 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, या बहुमत भी हासिल कर सकती है. इस पोल के अनुसार, BJP को 79-94 सीटों के साथ संतोष करना पड़ेगा. JDS को यहां भी 25-33 सीटें मिल जाएंगी.

ABP News-C Voter के एग्ज़िट पोल के मुताबिक भी कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी रहेगी, और उन्हें 81-101 सीटों पर जीत मिल सकती है. BJP को 66-86 सीटों पर ही जीत मिल सकेगी. JDS को इस पोल के अनुसार भी 20-27 सीटें मिल सकती हैं.

Times Now-ETG के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 85 और कांग्रेस को 113 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. JDS को इस पोल के मुताबिक भी 23 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.

India TV-CNX एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस को 110 से 120, भाजपा को 80 से 90 और जेडीएस को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है.

India Today- Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 62-80, कांग्रेस को 122-140, जेडीएस को 20-25 और अन्य को     0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

News 24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में भाजपा को 92 (Plus/Minus 11), कांग्रेस को 120 (Plus/Minus 11) और जेडीएस को 12 (Plus/Minus 7) सीटें दी गई हैं. 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.