Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label अमेरिका न्यूज. Show all posts
Showing posts with label अमेरिका न्यूज. Show all posts

3 साल के बच्चे ने खेलते वक्त गलती से अपनी मां को मारी गोली, मौके पर ही मौत

No comments Document Thumbnail

अमेरिका के शिकागो में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां उपनगरीय इलाके में एक 3 साल के बच्चे ने बंदूक से खेलते वक्त गलती से अपनी मां को गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। US पुलिस ने बताया कि बच्चे ने मां की गर्दन पर पीछे की ओर से गोली मारी। घटना शिकागो के मिडवेस्टर्न शहर के डोल्टन की एक सुपरमार्केट की पार्किंग में हुई। 

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 3 साल का बच्चा कार की पिछली सीट पर बैठा हुआ था। जबकि आगे की दोनों सीटों पर उसके माता-पिता बैठे थे। इस दौरान बच्चे के हाथ में उसके पिता की पिस्तौल आ गई। बच्चा पिस्तौल से खेलने लगा और उसका ट्रिगर खींच लिया। इसके बाद उसने पीछे से अपनी मां की गर्दन पर गोली चला दी। बच्चे की मां डेजाह बेनेट की उम्र सिर्फ 22 साल थी।

पुलिस ने बच्चे के पिता को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि महिला को गोली लगने के बाद उसे शिकागो के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है किउनके पास बंदूक रखने का लाइसेंस था या नहीं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

हर साल होती है 350 लोगों की मौत

एवरीटाउन फॉर गन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हर साल सैकड़ों बच्चे अलमारी और नाइटस्टैंड दराज में असुरक्षित भरी हुई बंदूकों के साथ छोड़ दिए जाते हैं, जिसके बाद बच्चे गलती से शूट भी कर लेते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में नाबालिगों की ओर से अनजाने में की गई गोलीबारी की वजह से हर साल औसतन 350 लोगों की मौत हो जाती है, जो एक बड़ा आंकड़ा है। अगर कोई अपने पास गन रखता है तो उसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सकें।

फ्लाइट के बिजनेस क्लास में महिला से दुष्कर्म की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

अमेरिका में चलती फ्लाइट में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी अमेरिका के न्यूजर्सी से लंदन आ रही यूनाइटेड एयरलाइंस की ओवरनाइट फ्लाइट में एक महिला से रेप हुआ। हालांकि मीडिया को इसकी जानकारी अब जाकर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुश्कर्म का आरोपी और पीड़िता दोनों ही इस फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे। इस दौरान रात में आरोपी ने महिला के साथ जबरन संबंध बनाए। महिला की शिकायत पर आरोपी को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि शुरुआती पूछताछ के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।


एक रिपोर्ट के मुताबिक 31 जनवरी को यूनाईटेड एयरलाइंस की एक ओवरनाइट फ्लाइट ने न्यूजर्सी से टेकऑफ किया। इस फ्लाइट की बिजनेस क्लास में 40 साल का एक ब्रिटिश नागरिक भी सफर कर रहा था। रात में उसने बिजनेस क्लास में ही अकेली सफर कर रही महिला से रेप किया। इस दौरान बाकी पैसेंजर सो रहे थे। महिला ने इस घटना की जानकारी फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को दी। क्रू ने पुलिस को संपर्क किया और उन्हें पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जैसे ही फ्लाइट ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी जमानत पर रिहा

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे शुरुआती पूछताछ की और फ्लाइट में जाकर सबूत जुटाए। बाद में आरोपी को जांच जारी रहने तक जमानत पर रिहा कर दिया। लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में तेजी से जांच की जा रही है। महिला की मेडिकल जांच भी कराई गई है। ब्रिटिश वेबसाइट के मुताबिक महिला और आरोपी एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे, लेकिन फ्लाइट के दौरान उन्हें आपस में बातचीत करते और ड्रिंक शेयर करते देखा गया था। पुलिस ने उसे केबिन की भी तलाशी ली और आरोपी की सीट के पास से सैंपल जुटाए।

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे अपराध

फ्लाइट रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी शख्स और महिला अलग-अलग कतारों में बैठे थे। घटना के पहले उन्हें आपस में बातचीत करते भी देखा गया था। इसके कुछ देर बाद ये वारदात हुई। लैंडिंग के वक्त जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तब महिला काफी तनाव में नजर आ रही थी। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि वे इस घटना की पुष्टि करते हैं और पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।

अच्छी सैलरी और बोनस के बाद भी अगस्त में 43 लाख लोगों ने छोड़ी नौकरी, जानिए क्या है वजह

No comments Document Thumbnail

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में लोग रिकॉर्ड संख्या में नौकरी छोड़ रहे हैं। अमेरिकी श्रम विभाग के जॉब ओपनिंग और लेबर टर्नओवर सर्वे के मुताबिक अगस्त में नौकरी छोड़ने वाले अमेरिकियों की संख्या बढ़कर 43 लाख हो गई। ये अमेरिका में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का 2.9 प्रतिशत है, जिससे पता चलता है कि रिकॉर्ड स्तर पर लोगों ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले अप्रैल में 40 लाख और मई में 36 लाख लोगों ने नौकरी छोड़ी थी। 

इस बीच अगस्त में अमेरिका में नई नौकरियों की संख्या थोड़ी गिरकर 10.4 लाख हो गई, लेकिन ऐसा जुलाई से ही देखने को मिल रहा है। अमेरिका में बड़े स्तर पर लोगों के नौकरी छोड़ने से पता चलता है कि ये नौकरी की संभावनाओं को लेकर कितना आश्वस्त महसूस करते हैं। आंकड़ों की गहराई से जांच करने पर ये भी पता चला कि लोग कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट को लेकर भी डरे हुए हैं।

सबसे ज्यादा ये सेक्टर हुए प्रभावित 

इससे सबसे ज्यादा रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, ट्रांसपोर्टेशन, पेशेवर और बिजनेस सर्विस से जुड़े सेक्टर प्रभावित हुए हैं। आवास और खाद्य सेवा से जुड़े वो काम जहां ग्राहकों से आमना-सामना होता है, इस क्षेत्र में 892,000 लोगों में अगस्त में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच नौकरी छोड़ी है। इससे पिछले महीने ये संख्या 157,000 थी। नौकरी छोड़ने वाले लोगों और खाली पदों की बढ़ती संख्या देश के आर्थिक सुधार में रोड़ा बनती दिख रही है। नौकरी छोड़ने की ये दर बीते दो दशक में सबसे ज्यादा बताई जा रही है।

अच्छा बोनस के बाद भी नौकरी छोड़ रहे लोग

कोरोना वायरस की पहली लहर में 2.2 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई थी। क्योंकि लॉकडाउन के कारण कई काम धंधे ठप हो गए। बावजूद इसके अब करीब 50 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं और इन पर लोगों की भर्ती नहीं हो पा रही। छोटा व्यवस्याय करने वाले करीब 51 फीसदी लोगों का कहना है कि इन्होंने सितंबर में अपने यहां नौकरी निकाली थीं, लेकिन इन पदों को भरा नहीं जा सका। लोगों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अच्छा बोनस और ज्यादा वेतन दे रही हैं। करीब 42 फीसदी छोटे व्यवसायियों का कहना है कि इन्होंने भी बीते महीने सैलरी में इजाफा किया है।

नौकरी छोड़ने की वजह 

नौकरी छोड़ने के पीछे कई वजहें हैं। कोरोना से संक्रमित होने का डर, बच्चों की देखभाल के विकल्पों की कमी और अमेरिकी सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जा रही मदद। राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार महामारी से उभरने के लिए लोगों को सहायता दे रही है, जिसके कारण वह अपनी तनावपूर्ण नौकरी छोड़ पा रहे हैं। 1.16 करोड़ से ज्यादा लोग और उनके परिवार सरकार के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम पर निर्भर हैं। इन्हें बोरजगारी का लाभ मिलता है। सरकार ने लाखों लोगों को कोविड रिलीफ चेक, किराया अधिस्थन और छात्र ऋण माफी भी दी है। इसके कारण उन्हें घर का खर्च चलाने में दिक्कत नहीं आ रही। इसीलिए लोग नौकरी छोड़ रहे हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.