Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भीख के पीछे छिपा करोड़ों का खेल: भिखारी निकला संपत्ति का मालिक, पढ़े पूरी खबर

Document Thumbnail

 इंदौर। सराफा क्षेत्र में वर्षों से भीख मांगने वाला एक व्यक्ति प्रशासन की कार्रवाई में सामने आया तो उसकी हकीकत जानकर अधिकारी भी हैरान रह गए। लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी, पीठ पर बैग और हाथ में जूते के सहारे लोगों की सहानुभूति बटोरने वाला यह व्यक्ति वास्तव में करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला।


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत सराफा क्षेत्र से भिखारी मांगीलाल को रेस्क्यू किया गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वह रोजाना 500 से 1000 रुपये तक भीख से कमाई करता था। वह लोगों से कुछ कहे बिना उनके सामने खड़ा हो जाता था और लोग स्वयं उसे पैसे दे देते थे।

जांच में यह भी सामने आया कि मांगीलाल भीख से जुटाए गए पैसों को सराफा क्षेत्र के कुछ व्यापारियों को ब्याज पर देता था। वह एक दिन और एक सप्ताह के हिसाब से कर्ज देता था और रोजाना ब्याज वसूली के लिए सराफा पहुंचता था।

तीन मकान, तीन ऑटो और कार का मालिक

रेस्क्यू टीम के नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा के अनुसार, मांगीलाल के नाम पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन पक्के मकान दर्ज हैं।

  • भगत सिंह नगर में 16×45 फीट का तीन मंजिला मकान,
  • शिवनगर में 600 वर्गफुट का दूसरा मकान,
  • तथा अलवास में 10×20 फीट का एक बीएचके मकान।

अलवास स्थित मकान उसे शासन द्वारा रेड क्रॉस के माध्यम से विकलांगता के आधार पर आवंटित किया गया था।

इसके अलावा उसके पास तीन ऑटो हैं, जिन्हें वह किराए पर चलवाता है। साथ ही उसके पास एक डिजायर कार भी है, जिसके लिए उसने चालक नियुक्त कर रखा है। वह वर्तमान में अलवास क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ रहता है, जबकि उसके दो भाई अलग रहते हैं।

भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के आंकड़े

जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कि इंदौर में फरवरी 2024 से भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। शुरुआती सर्वे में 6500 भिखारी चिह्नित किए गए थे। इनमें से

  • 4500 लोगों की काउंसलिंग कर भिक्षावृत्ति छुड़वाई गई,
  • 1600 भिक्षुकों को रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा गया,
  • तथा 172 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भिक्षावृत्ति करने वालों और इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.