Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तमनार प्रदर्शन हिंसक: महिला आरक्षक से बर्बरता, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई, दो गिरफ्तार

Document Thumbnail

 CG Tamnar violence: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में जिंदल कोयला खदान के विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि महिला आरक्षक के साथ बर्बरता से जुड़े वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानिए पूरा मामला

यह घटना 8 दिसंबर 2025 को धौराभाठा में जिंदल पावर लिमिटेड (JPL) के गारे पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक की जनसुनवाई के विरोध से जुड़ी है। कोल ब्लॉक से प्रभावित 14 गांवों के ग्रामीण 12 दिसंबर से धरने पर बैठे थे।

27 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे सैकड़ों ग्रामीण लिबरा चौक पर एकत्रित होकर सड़क पर बैठ गए, जिससे मार्ग बाधित हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुबह करीब 10 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल पर भेजा गया।

जिला प्रशासन के अनुसार, आसपास के गांवों से और लोग पहुंचने लगे, जिससे दोपहर तक भीड़ की संख्या करीब एक हजार हो गई। प्रशासन लगातार माइक से शांति बनाए रखने की अपील करता रहा, लेकिन प्रदर्शनकारी बार-बार सड़क जाम करने का प्रयास करते रहे।

दोपहर करीब ढाई बजे हालात अचानक बिगड़ गए। उग्र भीड़ ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और पत्थर-डंडों से हमला शुरू कर दिया। तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम के साथ भी महिलाओं द्वारा मारपीट की गई। इस हमले में कई पुलिसकर्मी और महिला आरक्षक घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला प्रशासन के मुताबिक, भीड़ ने मौके पर खड़ी पुलिस बस, जीप और एम्बुलेंस में आग लगा दी, वहीं अन्य सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद भीड़ जिंदल के कोल हैंडलिंग प्लांट पहुंची, जहां कन्वेयर बेल्ट, दो ट्रैक्टर सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई और कार्यालय में तोड़फोड़ की गई।

घटना से जुड़े एक वीडियो में कुछ लोगों को महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ते हुए देखा गया, जो चार दिन बाद सामने आया। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।

हिंसक प्रदर्शन के बाद जिंदल कंपनी प्रबंधन ने गारे पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक के लिए प्रस्तावित जनसुनवाई नहीं कराने का निर्णय लिया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.