Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

श्मशान घाट में शर्मनाक घटना: अस्थियां लेकर गईं महिलाएं, मामला दर्ज, पढ़े पूरी खबर

Document Thumbnail

 बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि संपत्ति विवाद के चलते मृतक की पत्नी और बहन ने अंतिम संस्कार की परंपराओं में बाधा डालते हुए श्मशान घाट से अस्थियां समेटकर अपने साथ ले गईं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों महिलाएं अस्थियां ले जाती दिखाई दे रही हैं।


15 जनवरी को हुआ था ठेकेदार का निधन

मामले के अनुसार भारतीय नगर निवासी ठेकेदार आलोक ठाकरे का 15 जनवरी को निधन हो गया था। उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। आलोक के निधन के बाद उनके बेटे प्रथमेश ठाकुर ने मोहल्ले के लोगों और केयरटेकर मयंक वर्मा की मदद से भारतीय नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कराया। उस समय परिवार का कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था।

अस्थि संचय से पहले पहुंचीं पत्नी और बहन

17 जनवरी को जब परिजन और मोहल्लेवासी अस्थि संचय के लिए मुक्तिधाम जाने की तैयारी कर रहे थे, उससे पहले ही मृतक की पत्नी खुशबू ठाकुर और बहन ज्योति पाण्डेय वहां पहुंच गईं। आरोप है कि दोनों ने ठंडी पड़ चुकी चिता से अस्थियों को समेटा और उन्हें झोले में भरकर अपने साथ ले गईं।

CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

जब प्रथमेश अपने साथियों के साथ मुक्तिधाम पहुंचे तो अस्थियां गायब मिलीं। इसके बाद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें दोनों महिलाएं अस्थियां ले जाती साफ नजर आ रही हैं।

अस्थियां लौटाने से इनकार

मृतक के बच्चों ने गंगा में विसर्जन के लिए अपनी मां और बुआ से अस्थियां लौटाने की मांग की, लेकिन आरोप है कि उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर प्रथमेश और उसके छोटे भाई-बहन खाली कलश लेकर मोहल्लेवालों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

संपत्ति विवाद का आरोप

प्रथमेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनकी मां करीब तीन साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थीं, जबकि पिता ने ही बच्चों का पालन-पोषण किया। बुआ भी परिवार से अलग रह रही थीं। आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद दोनों महिलाएं संपत्ति हड़पने की नीयत से लौटीं और अंतिम संस्कार की परंपराओं में बाधा डाल रही हैं।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और पूरे घटनाक्रम की कानूनी समीक्षा की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.