Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान: RSS की तुलना भगवान शिव से की, कहा- विष पीकर भी राष्ट्र की रक्षा करता है संघ

Document Thumbnail

 भोपाल। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना भगवान शिव से करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान शिव ने विष पीकर सृष्टि की रक्षा की, उसी तरह RSS भी विष पीकर राष्ट्र की रक्षा में लगा हुआ है।


पंडित प्रदीप मिश्रा यह बात शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में RSS द्वारा आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और मध्यभारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडेय भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित मिश्रा ने कहा कि समाज के अलग-अलग वर्ग अपने-अपने स्तर पर राष्ट्र सेवा में लगे हुए हैं, लेकिन यह आत्मचिंतन भी जरूरी है कि हमने व्यक्तिगत रूप से देश के लिए क्या योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जन्म चाहे किसी भी जाति में हो, पहचान अंततः हिंदू, सनातनी और भारतीय की ही होती है।

धर्मांतरण को बताया गंभीर षड्यंत्र

पंडित प्रदीप मिश्रा ने धर्मांतरण के मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि यह केवल वर्तमान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करने वाला एक गंभीर षड्यंत्र है। उन्होंने समाज से सजग रहने और इससे बचने की अपील की।

उन्होंने ‘ग्रीन महाशिवरात्रि’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि घर-घर मिट्टी के शिवलिंग की पूजा सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन उदाहरण है। यह पहल समाज को जोड़ने का काम कर रही है।

एकता ही हमारी पहचान: मोहन भागवत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि विविधता के बावजूद एकता ही भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि बाहरी रूप से हम अलग दिख सकते हैं, लेकिन राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के स्तर पर हम सभी एक हैं।

भागवत ने कहा कि हिंदू कोई संज्ञा नहीं, बल्कि एक स्वभाव है, जो मत, पूजा पद्धति या जीवनशैली के आधार पर विवाद नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि हजारों वर्षों से अखंड भारत में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.