Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सड़क पर लापरवाही नहीं चलेगी! केंद्र-राज्य बैठक में सुरक्षा नियमों पर बड़ा एक्शन प्लान, परिवहन मंत्री कश्यप दिल्ली में हुई बैठक में हुए शामिल

Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री केदार कश्यप बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों के पालन में लापरवाही के कारण होती हैं। उन्होंने राज्यों को निर्देश दिए कि चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहनों में हेलमेट के उपयोग को सख्ती से लागू किया जाए।

बैठक में परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ में संचालित परिवहन से जुड़ी योजनाओं, परियोजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। इस दौरान परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश भी उपस्थित रहे।

ओवरलोडिंग पर सख्ती पर जोर

बैठक में ओवरलोडिंग को सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बताते हुए इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई को आवश्यक बताया गया। ओवरलोड वाहनों की नियमित जांच, तकनीकी निगरानी, प्रभावी प्रवर्तन और कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू करने पर सहमति बनी।

जन-जागरूकता अभियानों पर चर्चा

सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियानों, सड़क सुरक्षा मित्रों की भागीदारी तथा स्कूल और कॉलेज स्तर पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार पर भी विचार किया गया। इसके साथ ही दुर्घटनाओं में घायलों के कैशलेस उपचार, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा व्यवस्था, वाहन सुरक्षा के नए प्रावधान और मोटर वाहन अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों पर चर्चा हुई।

RDTC–DTC भवन समय पर पूरे होंगे

परिवहन मंत्री कश्यप ने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य में स्वीकृत क्षेत्रीय चालक प्रशिक्षण केंद्र (RDTC) और जिला परिवहन केंद्र (DTC) भवनों के निर्माण को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर से बढ़ी पारदर्शिता

उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में वर्तमान में 8 ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर (रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कोरबा, राजनांदगांव और रायगढ़) संचालित हैं। मशीनों से होने वाली फिटनेस जांच पारदर्शी और तकनीकी रूप से सटीक है। इस क्षेत्र में गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि आगामी समय में जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, दंतेवाड़ा, सारंगढ़ और सूरजपुर में भी नए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.