Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शिवनाथ नदी बनी सुसाइड पॉइंट? पुलिस-गोताखोरों ने बचाईं दो युवतियां

Document Thumbnail

 दुर्ग। शिवनाथ नदी एक बार फिर चर्चा में रही, लेकिन इस बार वजह राहत देने वाली रही। 13 जनवरी को दुर्ग जिले में अलग-अलग समय पर दो युवतियां आत्महत्या के इरादे से नदी किनारे पहुंचीं, हालांकि स्थानीय लोगों, गोताखोरों और पुलिस की तत्परता से दोनों की जान बचा ली गई।


दोपहर में नदी में कूदी युवती, गोताखोरों ने बचाया

पहली घटना दोपहर की है, जब एक युवती अचानक शिवनाथ नदी में कूद गई। नदी तट पर मौजूद लोगों ने जैसे ही यह देखा, तत्काल शोर मचाया और गोताखोरों को सूचना दी। मौके पर तैनात गोताखोरों ने बिना समय गंवाए नदी में उतरकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसके परिजनों को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द किया गया। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। फिलहाल युवती के आत्महत्या के प्रयास के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

शाम को दूसरी युवती को कूदने से पहले बचाया

दूसरी घटना देर शाम की है। एक अन्य युवती काफी देर तक नदी किनारे बैठी रही, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने तुरंत डायल-112 में तैनात आरक्षक जावेद अहमद खान को सूचना दी।

सूचना मिलते ही आरक्षक मौके पर पहुंचे और युवती को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान युवती ने नदी में कूदने की कोशिश की, लेकिन आरक्षक ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और बड़ा हादसा टल गया।

काउंसलिंग के बाद घर पहुंचाई गई युवती

घटना की जानकारी मिलने पर महिला पुलिस बल मौके पर पहुंचा। युवती की काउंसलिंग की गई और आवश्यक पूछताछ के बाद उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू परेशानियों और मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठाने जा रही थी। फिलहाल पुलिस और सखी सेंटर की टीम युवती की काउंसलिंग कर रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.