Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मां की गोद से नवजात को उठाकर बंदर ने कुएं में फेंका, फिर....

Document Thumbnail

 जांजगीर-चांपा। जिले के सिवनी गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। घर के आंगन में अपनी मां की गोद में बैठी 15 दिन की नवजात बच्ची को एक बंदर झपट्टा मारकर उठाकर ले गया और पास स्थित खुले कुएं में फेंक दिया। घटना इतनी अचानक हुई कि परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बंदर बच्ची को लेकर ओझल हो गया।


बच्ची के कुएं में गिरते ही मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब 10 से 15 मिनट की मशक्कत के बाद बच्ची को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बताया जा रहा है कि नवजात ने डायपर पहन रखा था, जिससे वह पानी में पूरी तरह डूबने से बच गई और उसकी जान बच सकी। कुएं से बाहर निकालते ही बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई है। किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।

घटना के बाद गांव में भय और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक पर नियंत्रण और खुले कुओं को सुरक्षित कराने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.