Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ के महिला पत्रकारों की टीम गुजरात भ्रमण पर

Document Thumbnail

महासमुंद।रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार जनसंपर्क विभाग की पहल पर राज्य की तीस महिला पत्रकारों को गुजरात अध्ययन भ्रमण पर भेजा गया है। यह टीम कल 16 जनवरी को गांधी नगर स्थित गुजरात विधानसभा पहुंची। वहां अध्ययन के दौरान देखा कि अपने शिक्षकों के साथ स्कूली बच्चे भी सदन में भ्रमण के लिए पहुंचे थे। वहां जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने टीम को गुजरात विधानसभा के पत्रकार दीर्घा में बैठाकर सदन की तमाम तरह की कार्रवाईयों और रूपरेखा की जानकारी दी।

गुजरात के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात विधानसभा पूरी कार्रवाई कम्प्यूटराइज्ड है, पेपर लेस कार्यवाही होती है। सदन की किसी भी कार्रवाई का सीधा प्रसारण नहीं होता है, यहां तक कि सदन का फोटो भी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

छत्तीसगढ़ से गई टीम ने पाया कि भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बड़े से हाल में तमाम भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों के फोटो टंगे हुए हैं। गुजरात के अधिकारियों ने कहा कि महिला पत्रकारों की टीम को गुजरात भ्रमण कराने सरकार का निर्णय बहुत बढ़िया है। 

गौरतलब है कि रायपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 15 जनवरी की सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ की कई महिला पत्रकारों को राज्य सरकार की पहल पर गुजरात अध्ययन भ्रमण पर भेजा गया है।  

इनके सहयोग के लिए जनसंपर्क विभाग के दो पुरुष अधिकारी-कमलेश साहू और प्रेमशंकर पटेल, दानेश्वरी साहू, आमना मीर के अलावा दो अन्य महिला अधिकारी भी गुजरात पहुंचे हैं।

इस अध्य्यन यात्रा में शामिल महिला पत्रकारों में निश द्विवेदी,करिश्मा सोनी, सुप्रिया पांडेय, उत्तरा विदानी, कोमल धनेसर, तनु वर्मा, प्रियंका जायसवाल, चित्रा पटेल,नेहा श्रीवास्तव, दामिनी बंजारे, पुष्पा नितिन रोकड़े, सरिता ध्रुव, विनय त्रिवेदी अवस्थी, नीरा साहू, मीना, निशा मसीह, उषा सोनी, जिज्ञासा चंद्रा, तंज़ीम नाज़, कमरुन निशा, नूरजहां, रत्चला बंछोर,कमरुन निशा, नूरजहां, रचना बंछोर,राजश्री गुप्ते, शगुफ्ता शिरीन, सरिता दुबे मधुमिता शेखर शामिल हैं। 

छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछली बजट सत्र में बार पहली बार पत्रकारों को भ्रमण कराने बजट प्रावधान किया है। इसके पहले राज्य के चयनित अलग-अलग जिलों के पत्रकारों का टूर आयोजित किया गया था।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.