Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026: AIIA–iCAINE द्वारा आयुर्वेद-आधारित स्टार्टअप्स के लिए एमएसएमई अवसरों पर जागरूकता कार्यक्रम

Document Thumbnail

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026 के अवसर पर, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने अपने स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर इन्क्यूबेशन सेंटर फॉर आयुर्वेद इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (AIIA–iCAINE) के माध्यम से नई दिल्ली परिसर में आयुर्वेद-आधारित स्टार्टअप्स के लिए एमएसएमई अवसरों पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के एमएसएमई–विकास एवं सुविधा कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में नीति-निर्माताओं, शैक्षणिक नेतृत्व, स्टार्टअप सहयोगकर्ताओं और महत्वाकांक्षी उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करना था, जिसमें आयुर्वेद और समेकित स्वास्थ्य नवाचारों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। सत्रों के दौरान सरकार की सहायता योजनाओं, नवाचार के लिए संस्थागत तंत्र, बौद्धिक संपदा संरक्षण, प्रमाणन एवं मानकीकरण आवश्यकताओं तथा प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स के लिए आवश्यक वित्तीय तंत्रों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अरुण कुमार के स्वागत संबोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने आयुर्वेद में नवाचार-प्रेरित उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डाला।सुनील कुमार, उप निदेशक, एमएसएमई, ने आयुर्वेद-आधारित उद्यमों के लिए प्रासंगिक एमएसएमई पहलों और सरकारी योजनाओं का अवलोकन प्रस्तुत किया। प्रो. मंजूषा राजगोपाल ने आयुर्वेद संस्थानों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक एवं संस्थागत दृष्टिकोण साझा किया।

मुख्य भाषण डॉ. आर. के. भारती, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई, द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से पारंपरिक चिकित्सा और वेलनेस क्षेत्रों में स्टार्टअप्स और एमएसएमई को प्रोत्साहित करने हेतु सशक्त, नीति-समर्थित इकोसिस्टम की आवश्यकता पर बल दिया।

तकनीकी सत्रों में संगीता नगर, पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, डीपीआईआईटी, ने स्टार्टअप्स के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के महत्व पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। वहीं ज्योति नीरज, वरिष्ठ प्रबंधक, सिडबी, ने स्टार्टअप्स और एमएसएमई के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता तंत्रों और फंडिंग अवसरों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का समापन सुजित एरणेझाथ, सीईओ, AIIA–iCAINE, तथा नवीन कुमार, सहायक निदेशक, एमएसएमई, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

यह कार्यक्रम आयुर्वेद पर आधारित एक मजबूत, नवाचार-प्रेरित स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति AIIA–iCAINE की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करता है, जो उद्यमिता, एमएसएमई विकास और सतत स्वास्थ्य समाधानों के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप है। एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा होस्ट संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त AIIA–iCAINE, नवप्रवर्तकों को विचारों को प्रभावशाली उद्यमों में रूपांतरित करने हेतु एक संरचित मंच प्रदान कर निरंतर सशक्त बना रहा है।

इस राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर, AIIA, AIIA–iCAINE के माध्यम से आयुर्वेद में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है, और ऐसे नव-युग के उपक्रमों का समर्थन करता है जो प्रमाण-आधारित, सतत एवं समावेशी स्वास्थ्य समाधानों में योगदान दें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.