Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सगे बेटों ने की रीढ़ कंपा देने वाली वारदात- दो बार सांप से डसवाकर की हत्या

Document Thumbnail

 तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। पोथत्तुरपेट के नल्लथिनिरकुलम स्ट्रीट में रहने वाले गणेशन (56) की सांप के काटने से मौत हो गई थी। गणेशन सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में लैब असिस्टेंट थे। 22 अक्टूबर की सुबह घर में सोते समय सांप के डसने से उनकी मौत हुई—ऐसा परिवार का दावा था। उनके बेटों ने इसकी सूचना पोथत्तुरपेट पुलिस को दी।


इसी दौरान परिवार ने गणेशन के नाम पर कराई गई बीमा पॉलिसियों का क्लेम करने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की। क्लेम प्रक्रिया में परिवार के बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खाए, जिससे इंश्योरेंस कंपनी को शक हुआ। मामले की शिकायत नॉर्दर्न जोन के आईजी असरा गर्ग के पास पहुंची। 6 दिसंबर को विशेष जांच टीम बनी और जांच आगे बढ़ते ही चौंकाने वाली सच्चाई सामने आ गई।

पैसे के लालच ने बेटों को बना दिया हैवान

जांच में खुलासा हुआ कि गणेशन के नाम पर कई महंगी बीमा पॉलिसियां थीं। इन्हें हड़पने के लिए उनके बेटों -
मोहनराज और हरिहरन ने
अपने साथियों बालाजी (28), प्रशांत (35), नवीन कुमार (28) और दिनकरन (28) के साथ मिलकर यह खतरनाक साजिश रची।

सबसे बड़ा सुराग यह मिला कि मौत से ठीक एक हफ्ता पहले भी गणेशन को कोबरा ने काटा था। उस वक्त पड़ोसियों ने समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया था और उनकी जान बच गई थी।
लेकिन दूसरी बार परिवार ने जानबूझकर इलाज में देरी की, जिससे उनकी मौत हो गई।

कॉल रिकॉर्ड्स में मिला हत्या का सबूत

पुलिस जांच में कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य तकनीकी सबूतों से पता चला कि
👉 आरोपी बेटों ने सांप का इंतजाम किया
👉 पिता को दो बार कटवाया
👉 ताकि बीमा का पैसा हासिल किया जा सके

पुलिस ने दोनों बेटों सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.