Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पुलिस vs गैंगस्टर! रिमांड में मयंक सिंह- निशाने पर बिश्नोई गैंग का नेटवर्क

Document Thumbnail

 रायपुर। झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह अब रायपुर पुलिस की गिरफ्त में है। मंगलवार को उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने 27 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। चार दिनों तक की गहन पूछताछ में अंडरवर्ल्ड के बड़े राज़ खुलने के संकेत मिल रहे हैं।


मयंक के खिलाफ रायपुर और झारखंड दोनों जगह कई आपराधिक केस दर्ज हैं। आज ही ACCU क्राइम ब्रांच की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर पहुंची है।

 पुलिस की पूछताछ के प्रमुख बिंदु

  • कारोबारी ठिकानों पर गोलीकांड
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन
  • हथियार सप्लाई नेटवर्क
  • गिरोह के फाइनेंसिंग रूट्स

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह खुद ACCU दफ्तर पहुंचकर पूछताछ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मयंक से कई छिपे नेटवर्क और सप्लायर के नाम सामने आ सकते हैं।

 रायपुर फायरिंग केस का मुख्य आरोपी

जुलाई 2024 में रायपुर के कोयला व कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद राय और PRA ग्रुप के कार्यालय पर फायरिंग की वारदात हुई थी।
 सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाश को

दो राउंड फायर करते देखा गया

  • एक गोली हवा में
  • दूसरी कारोबारी की कार पर

जांच में इस सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड मयंक सिंह मिला। अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया और पुलिस उसे रायपुर लाई।

 अब क्या?

पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड अवधि में—
🔹 गिरोह की गतिविधियों
🔹 सुपारी वसूली नेटवर्क
🔹 रायपुर में क्राइम मॉड्यूल
पर बड़े खुलासे होंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.