Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसद सत्र खत्म, अब चुनावी दौरे शुरू: मोदी बंगाल-असम में, नितिन नबीन दक्षिण में

Document Thumbnail

 नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी राज्यों में अपने अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार (20 दिसंबर) से दो दिवसीय पूर्वी भारत दौरे पर रवाना हो रहे हैं, वहीं पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन उसी दिन दक्षिण भारत के दौरे पर निकलेंगे। अगले वर्ष पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में इन दौरों को चुनावी दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।


बंगाल को 3200 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान वे नदिया जिले के रानाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 3200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं आधारशिला रखेंगे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।

असम में पीएम मोदी का कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल दौरे के बाद प्रधानमंत्री 20 दिसंबर को ही असम के लिए रवाना होंगे। असम यात्रा के दौरान वे लोकप्रिय गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
अपनी यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री गुवाहाटी के बोरागांव स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर ऐतिहासिक असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड की अमोनिया-यूरिया परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। असम में भी अगले वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

पुडुचेरी और चेन्नई जाएंगे नितिन नबीन

बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 20 दिसंबर को पुडुचेरी के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान उनके साथ पुडुचेरी के संगठन प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह नितिन नबीन का पहला आधिकारिक दौरा होगा। वे पुडुचेरी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों और संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे।

नितिन नबीन चेन्नई होते हुए पुडुचेरी पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।

चुनावी मोड में बीजेपी

दिसंबर के अंत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी पश्चिम बंगाल और इसके बाद तमिलनाडु दौरे पर जाने की संभावना है। संसद सत्र समाप्त होते ही बीजेपी के शीर्ष नेता पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं। आने वाले दिनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्वी और दक्षिणी भारत में लगातार दौरे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.