Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : भीषण सड़क हादसा - PSC की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत, चार गंभीर

Document Thumbnail

 बिलासपुर। कोनी–सेंदरी रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में PSC की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार में दौड़ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे फिसल गई और तीन बार पलटते हुए जंगल की झाड़ियों में जा धंसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। यह दुर्घटना कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह चौक के पास हुई।


रतनपुर जाने के दौरान हुआ हादसा

मृत छात्रों की पहचान ईशु रत्नाकर (26), ग्राम खरकेना, डभरा ब्लॉक, सक्ती जिला और भास्कर राजपूत (22) जैतपुरी, बेमेतरा के रूप में हुई है। दोनों बिलासपुर में रहकर PSC की तैयारी कर रहे थे।

रविवार की रात ईशु अपने दोस्तों

अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, दिशु रत्नाकर और श्याम सिंह राजपूत के साथ कार OD 15 M 4400 से भोजन करने रतनपुर रोड की ओर निकला था। कार ईशु चला रहा था।

तुर्काडीह चौक के पास कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटते-पलटते झाड़ियों में जा लगी। हादसे के बाद कार का ढांचा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

  • दो की मौत, चार घायल
  • ईशु रत्नाकर और भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत
  • बाकी चार मित्र गंभीर घायल, इलाज जारी

सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे ने शहर को झकझोर दिया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.