Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दोस्ती के नाम पर दरिंदगी: प्रेग्नेंट महिला का पेट चीरकर बच्चा चुराने की कोशिश

Document Thumbnail

 आज जहां लोग सच्ची दोस्ती की मिसाल देते हैं, वहीं अमेरिका से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। यहां एक महिला ने अपनी ही गर्भवती दोस्त के साथ वह दरिंदगी की, जिसकी कल्पना सिर्फ फिल्मों में ही की जा सकती है।


पीड़िता टेका एडम्स (Teka Adams) की मुलाकात वेरोनिका डेरामस (Veronica Deramous) से 2009 में एक शेल्टर होम में हुई थी। कुछ ही घंटों में दोनों के बीच दोस्ती हो गई, लेकिन टेका को क्या पता — जिस शख्स पर उसने भरोसा किया, वही उसके अजन्मे बच्चे की दुश्मन है।

पेट चीरकर बच्चा चुराने की कोशिश

एक रिपोर्ट के अनुसार, वेरोनिका टेका को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई। वहां पहुंचते ही उसने उस पर हमला कर दिया। उसका मकसद टेका का पेट चीरकर बच्चा चुराना था। उसने बॉक्स कटर से टेका के पेट पर वार किए जिससे उसकी आंतें तक बाहर आ गईं।

मां की हिम्मत ने बचाई जान

अत्यधिक पीड़ा के बावजूद, अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए टेका ने चमत्कारिक हिम्मत दिखाई। वह अपनी आंतों को संभालते हुए घर से भागी और मदद मिलने तक लगातार दौड़ती रही।
6 दिसंबर 2009 को उसने एक बच्ची को जन्म दिया — जिसका नाम रखा गया मिरेकल (Miracle)।

टेका ने कोर्ट में कहा —

“अगर मैं एक मिनट भी और रुक जाती, तो हम दोनों जिंदा नहीं बचते।”

कोर्ट में झूठी कहानी पर भी नहीं बच सकी आरोपी

वेरोनिका ने बचने के लिए झूठ गढ़े —
कभी कहा कि टेका 5,000 डॉलर में बच्चा बेचना चाहती थी,
तो कभी दावा किया कि उसे नशे में कुछ याद नहीं।

कोर्ट ने उसके सारे दावे झूठे मानकर सिरे से खारिज कर दिए।

न्याय की जीत

जज सी. फिलिप निकोल्स जूनियर ने उसे First-Degree Assault के लिए 25 साल की सजा और

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.