Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बांग्लादेश सुलगा: इंकलाब मंच के प्रवक्ता की मौत के बाद ढाका में हिंसा, अखबार दफ्तरों पर हमला

Document Thumbnail

 Osman Hadi Death Bangladesh : बांग्लादेश इस वक्त हिंसा और उबाल की गिरफ्त में है। इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है। उनके निधन की खबर फैलते ही गुस्साए लोगों ने अखबारों के दफ्तरों पर हमला कर तोड़फोड़ की और एक इमारत में आग लगा दी।


शरीफ उस्मान हादी का सिंगापुर में इलाज चल रहा था। सिर में गोली लगने के बाद वे छह दिनों तक जीवन और मृत्यु से जूझते रहे, लेकिन गुरुवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद ढाका में हालात तेजी से बिगड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अखबार कार्यालयों के बाहर लाठीचार्ज जैसी हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं। प्रोथोम आलो अखबार के कार्यालय के सामने सड़क पर आग लगाए जाने की भी खबर है। कुछ कर्मचारियों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई गई है।

चुनाव प्रचार के दौरान मारी गई थी गोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 दिसंबर को ढाका के पुराना पलटन इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने शरीफ उस्मान हादी को सिर में गोली मार दी थी। उस वक्त वे बैटरी से चलने वाले रिक्शा में सवार थे। एक मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने पीछा कर उन पर गोलियां चलाईं।

गंभीर रूप से घायल हादी को पहले ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों के अनुसार गोली बाएं कान के ऊपर से सिर में घुसी और दाहिने हिस्से से बाहर निकली, जिससे मस्तिष्क को गंभीर क्षति पहुंची। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यूनुस का राष्ट्र के नाम संबोधन, राष्ट्रीय शोक घोषित

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए हादी के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने हत्यारों को जल्द पकड़ने का वादा करते हुए 20 दिसंबर को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इस दौरान देशभर में सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी संस्थानों और विदेशों में स्थित बांग्लादेशी दूतावासों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

यूनुस ने यह भी कहा कि सरकार शहीद शरीफ उस्मान हादी की पत्नी और उनके इकलौते बच्चे के कल्याण की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी। जुम्मे की नमाज के बाद देशभर में उनकी आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थनाएं की जाएंगी।

चुनावी माहौल और ज्यादा अस्थिर

जुलाई विद्रोह के प्रमुख चेहरों में शामिल और 2025 के चुनाव में ढाका-8 से संभावित उम्मीदवार माने जा रहे शरीफ उस्मान हादी की हत्या ने बांग्लादेश के पहले से अस्थिर राजनीतिक और चुनावी माहौल को और विस्फोटक बना दिया है। हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.