Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : पुलिस भर्ती का झांसा देकर 3.50 लाख की ठगी, आरोपी पर FIR

Document Thumbnail

 रायपुर/दुर्ग। पुलिस भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर एक परिवार से 3 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी शोभाराम साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित ग्राम डूडेंरा, थाना उतई का रहने वाला है। वर्ष 2012 में बलौदाबाजार जिले में निकली पुलिस भर्ती के दौरान उसकी पहचान मोरिद निवासी शोभाराम साहू से हुई। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए पीड़ित के बेटे को आरक्षक पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और इसके बदले रकम मांगी।

पीड़ित ने 8 जून 2012 को आरोपी को पूरी 3.50 लाख रुपये की राशि दे दी। आरोपी ने विश्वास जीतने के लिए पहले इकरारनामा कराया और बाद में स्टाम्प पेपर पर राशि लौटाने का भी लिखित आश्वासन दिया, लेकिन न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए।

शिकायत करने पर आरोपी ने धमकाने और मामला रफा-दफा करने का प्रयास भी किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी का भाई उतई थाने में पदस्थ होने के कारण कार्रवाई अटकी रही। आर्थिक संकट के चलते परिवार की स्थिति बिगड़ गई और बेटी की शादी भी टल गई।

आखिरकार पीड़ित ने एसपी दुर्ग से शिकायत की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.