Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : रात में ATM उड़ाने पहुंचे बदमाश नाकाम: पड़ोसी जागे तो मेटाडोर और मशीन वहीं छोड़कर फरार

Document Thumbnail

 भिलाई। नंदिनी नगर के ननकट्ठी इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक बड़ी वारदात होते-होते रह गई। 7–8 बदमाश पूरी तैयारी के साथ ATM मशीन उखाड़कर ले जाने पहुंचे थे, लेकिन पड़ोसी की समय रहते नींद खुल जाने से उनकी पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। आरोपी मेटाडोर और ATM मशीन दोनों मौके पर छोड़कर फरार हो गए।


कैसे बनी पूरी वारदात की साजिश

जानकारी के अनुसार, करीब ढाई बजे बदमाश टाटा मेटाडोर (CG 07 AV 1310) लेकर ATM बूथ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बूथ में लगे CCTV कैमरों पर केमिकल स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। यह तरीका आमतौर पर संगठित गैंग बड़ी चोरियों में इस्तेमाल करते हैं, जिससे साफ है कि पूरी वारदात सूझबूझ और पहले से तैयार प्लान के तहत की जा रही थी।

ATM उखाड़कर मेटाडोर में भी लाद दिया था

CCTV बंद करने के बाद गैस कटर और भारी औजारों की मदद से बदमाशों ने ATM मशीन उखाड़ ली। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मशीन को मेटाडोर में लोड भी कर दिया गया था। पूरी प्रक्रिया बेहद कम समय में पूरी कर ली गई थी।

पड़ोसी जागा तो मच गई भगदड़

वारदात तब पलट गई जब पास के एक घर का परिवार आवाज़ सुनकर उठ गया। बाहर आकर उन्होंने देखा कि ATM बूथ का शटर खुला है और मेटाडोर में कुछ लोग मशीन लोड कर रहे हैं। शोर मचाते ही बदमाशों में अफरा-तफरी मच गई और वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। लोगों ने कुछ दूरी तक पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए।

पुलिस की जांच तेज, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

सूचना मिलते ही नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ATM बूथ, सड़क और आसपास के मकानों में लगे CCTV कैमरों के फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

मेटाडोर भी चोरी की निकली

जांच में सामने आया कि बदमाश जिस मेटाडोर से आए थे, वह भी चोरी की गाड़ी थी। यह वाहन पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी से कुछ दिन पहले चोरी की गई थी। टीआई पारस ठाकुर के अनुसार, गैंग ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए पहले गाड़ी चोरी की और फिर उसी का इस्तेमाल वारदात में किया।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, जल्द होगी पहचान

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ATM से फिंगरप्रिंट, टूल मार्क्स और अन्य सबूत इकट्ठा किए गए हैं।
ननकट्ठी से गनियारी तक के सभी CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जल्द हो जाएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.