Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कस्टडी से तांत्रिक- दुष्कर्म आरोपी फरार; SSP ने 3 आरक्षक लाइन अटैच किए, पुलिस की बड़ी चूक उजागर

Document Thumbnail

 जामुल। जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। तांत्रिक और दुष्कर्म का आरोपी हेमंत अग्रवाल 21 नवंबर को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। आरोपी पर अपहरण, मारपीट और रेप जैसे गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं। कस्टडी से उसके फरार होने के बाद पूरे क्षेत्र में सवाल उठने लगे हैं।


थाने में नहीं दर्ज हुई रोजनामचा प्रविष्टि

जामुल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसे भिलाई–3 थाने में सुपुर्द किया था। लेकिन यहां सबसे बड़ी चूक यह रही कि

  • स्थानीय स्टाफ को इसकी विधिवत सूचना नहीं दी गई,
  • रोजनामचा में आरोपी की एंट्री तक दर्ज नहीं की गई,
  • आरोपी को थाने के बाहर ही बैठा देने की गंभीर लापरवाही हुई।

इसी दौरान वह मौका पाकर तीन आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया।

दो दिनों की पीछा–पकड़ के बाद हाथ आया था आरोपी

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो दिनों तक बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और रायपुर में तलाश की थी। जामुल पुलिस के हाथों गिरफ्त में आने के बाद हुई यह चूक पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है।

SSP की कार्रवाई—तीन आरक्षक लाइन अटैच

एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए

  • एक प्रधान आरक्षक
  • और दो आरक्षकों
    को तुरंत लाइन अटैच कर दिया। प्राथमिक जांच में तीनों की गलती स्पष्ट पाई गई।

आरोपी पर गंभीर धाराएँ

हेमंत अग्रवाल पर भिलाई कुरुद की एक युवती का

  • अपहरण,
  • मारपीट,
  • दुष्कर्म

का मामला दर्ज है। 19 नवंबर को आरोपी युवती को जबरन साथ ले गया था। पुलिस ने लगातार दो दिनों की तलाश के बाद आरोपी व युवती को बरामद किया था। युवती के न्यायालय में बयान दर्ज होने के बाद आरोपी पर और भी कड़ी धाराएँ लगाई गई थीं।

लेकिन इतने गंभीर अपराध के आरोपी का कस्टडी से फरार होना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.