Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

500 साल बाद अयोध्या में लहराया भगवा: पीएम मोदी ने राम मंदिर पर फहराई धर्म ध्वजा

Document Thumbnail

अयोध्या। आज मंगलवार को शुभ मुहूर्त में अयोध्या स्थित भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर सनातनी सूर्य पताका लहराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के शिखर पर स्थापित इस भगवा धर्म ध्वज का ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री ने गर्भगृह में रामलला के बाल स्वरूप के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना संपन्न की।


अयोध्या पहुंचने पर पीएम मोदी ने भव्य रोड शो भी किया। सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया। मंदिर परिसर पहुंचने के बाद वे सबसे पहले सात मंदिरों के समूह—सप्तर्षि मंदिर—गए, जहां महर्षि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह और माता शबरी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार गूंजता रहा। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।


केसरिया सिल्क से बना है राम मंदिर का ध्वज

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि धर्म ध्वज शुद्ध केसरिया सिल्क से निर्मित है। इसका आकार 10 फुट चौड़ा, 20 फुट लंबा तथा त्रिकोणीय है। ध्वज पर ‘सूर्य’, ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष के पवित्र प्रतीक अंकित हैं। यह रंग आग और उगते सूर्य का प्रतीक है—जो त्याग, समर्पण और तेजस्विता का द्योतक है।

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण पूरी दुनिया के लोग अपने टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देख सकेंगे। ध्वजारोहण की विधि पूर्वाह्न 11:50 बजे प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और स्वामी गोविंद देव गिरि की उपस्थिति में संपन्न हुई।

धर्म और मर्यादा का प्रतीक- सीएम योगी

ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “राम मंदिर के शिखर पर फहराया गया यह ध्वज धर्म और मर्यादा दोनों का प्रतीक है। अयोध्या विकास और विश्वास का केंद्र बन चुकी है और आज उसका उत्सव मनाने का दिन है।”

‘शहीदों की आत्मा को शांति मिली होगी’- मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “राम मंदिर आंदोलन में जिन्होंने त्याग और बलिदान दिया, आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी। अशोक सिंघल जी को भी आज सुकून मिला होगा। ध्वज केवल प्रतीक नहीं—यह मूल्य, आदर्श और सभ्यता को ऊँचाई तक ले जाने का संदेश है। इससे पूरे विश्व में शुभता और कल्याण फैलेगा।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.