Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सीएम साय गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रवाना, इन्वेस्टर कनेक्ट में रखेंगे छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति का रोडमैप

Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर नए शासकीय स्टेट हैंगर का उद्घाटन किया। इसके बाद वे विशेष विमान से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर गए।


मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से चर्चा में बताया कि यह दौरा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों से जुड़ा है। वे गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन करेंगे और भारत पर्व 2025 में शामिल होंगे।

निवेशकों से करेंगे सीधा संवाद

मुख्यमंत्री के दूसरे दिन का कार्यक्रम पूरी तरह औद्योगिक निवेश पर केंद्रित रहेगा। वे छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेकर राज्य की नई औद्योगिक नीति को निवेशकों के सामने प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान वे संभावित निवेशकों से व्यक्तिगत चर्चा भी करेंगे और उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे।

भूपेंद्र पटेल से मुलाकात, गुजरात मॉडल का अध्ययन

गुजरात प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात करेंगे। वे गांधीनगर स्थित सीएम हाउस में आयोजित “इन्वेस्ट गुजरात” कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जहां उन्हें सीएम डैशबोर्ड और सीएम जनशिकायत निवारण प्रणाली का प्रेजेंटेशन दिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का दौरा भी करेंगे और साबरमती रिवरफ्रंट पर दोपहर का भोजन करेंगे।

केवड़िया में ‘एकता प्रकाश पर्व’ में होंगे शामिल

गुजरात प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय केवड़िया भी जाएंगे, जहां वे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित भारत पर्व 2025 और एकता प्रकाश पर्व में भाग लेंगे। वे केवड़िया में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

11 नवंबर को रायपुर वापसी

मुख्यमंत्री साय 11 नवंबर को इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में भागीदारी के बाद मंगलवार रात रायपुर लौट आएंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हाल ही में जापान दौरे पर भी गए थे, जहां उन्होंने विदेशी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया था।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.