Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CGPSC 2024 का रिज़ल्ट घोषित: देवेश साहू ने किया टॉप, टॉप-10 में 8 पुरुष और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल

Document Thumbnail

 CGPSC 2024 Results : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष घोषित मेरिट सूची में पुरुष अभ्यर्थियों का दबदबा देखने को मिला है। टॉप-10 में 8 पुरुष और केवल 2 महिला उम्मीदवारों ने जगह बनाई है।


देवेश पहले, सताक्षी छठवें स्थान पर

आयोग द्वारा जारी समेकित मेरिट सूची के अनुसार दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने पहला स्थान हासिल किया है। महिला अभ्यर्थियों में सताक्षी पांडेय छठवें स्थान पर और सृष्टि गुप्ता आठवें स्थान पर रहीं।

टॉप-10 सूची

  1. देवेश प्रसाद साहू — प्रथम स्थान
  2. स्वप्निल वर्मा — द्वितीय स्थान
  3. यशवंत देवांगन — तृतीय स्थान
  4. पोलेश्वर साहू — चतुर्थ स्थान
  5. पारस शर्मा — पंचम स्थान
  6. सताक्षी पांडेय — छठवां स्थान
  7. अंकुश बनर्जी — सातवां स्थान
  8. सृष्टि गुप्ता — आठवां स्थान
  9. प्रशांत वर्मा — नौवां स्थान
  10. सागर वर्मा — दसवां स्थान

अलग से जारी होगी चयन सूची

उम्मीदवार पूरी मेरिट सूची एवं अपनी रैंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि

  • आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में 23% या अधिक तथा 33% से कम अंक मिले हैं, उन्हें केवल संबंधित आरक्षित पदों के आबंटन के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
  • पदों के आबंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम चयन सूची अलग से जारी की जाएगी।
Next Story Older Post Home
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.