Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

‘सीमाएं बदल सकती हैं’- राजनाथ के सिंध बयान पर तिलमिलाया पाकिस्तान

Document Thumbnail

 India vs Pakistan : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ‘सिंध भारत का अभिन्न अंग है और भविष्य में सीमाएं बदल सकती हैं’ वाले बयान पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे “विस्तारवादी हिंदुत्व सोच” करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मान्यता प्राप्त सीमाओं का उल्लंघन बताया है।


राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली में सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में कहा कि “सिंध सभ्यतागत रूप से भारत का हिस्सा रहा है। आज भले यह भारत से भौगोलिक रूप से अलग हो, लेकिन भविष्य में स्थितियां बदल सकती हैं।” उन्होंने कहा कि सिंधु नदी के प्रति भारतीय संस्कृति का सम्मान आज भी उतना ही गहरा है।

आडवाणी का उल्लेख—‘सीमाएं स्थायी नहीं होतीं’

कार्यक्रम में सिंह ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के उस कथन को भी दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पीढ़ी के सिंधी हिंदू सिंध के भारत से अलग हो जाने को अब भी स्वीकार नहीं कर पाए। राजनाथ सिंह ने कहा—
“आडवाणी जी ने लिखा था कि सीमाएं स्थायी नहीं होतीं। कौन जानता है, कल सिंध फिर भारत का हिस्सा बन जाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु नदी को लेकर न सिर्फ भारत के हिंदुओं में आस्था है, बल्कि सिंध के कई मुसलमान भी इसे मक्का के ‘आब-ए-जमजम’ से कम पवित्र नहीं मानते।

‘अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन’ - पाकिस्तान 

राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बयान दक्षिण एशिया की शांति और स्थिरता को खतरे में डालने वाला है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत “ऐतिहासिक तथ्यों और स्थापित सीमाओं को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है।”

साथ ही, पाकिस्तान ने भारत को उत्तर-पूर्व के मुद्दों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर ध्यान देने की नसीहत दी।

CAA पर भी बोले राजनाथ सिंह

इसी कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि CAA पड़ोसी देशों से आए प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने का मानवीय कदम है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.