Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आज PM मोदी लॉन्च करेंगे 35,440 करोड़ की कृषि योजना, करोड़ों किसानों की बदलेगी तकदीर

Document Thumbnail

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने वाली 35,440 करोड़ रुपए की दो बड़ी योजनाओं — ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ - की शुरुआत करेंगे।


यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि यह आयोजन किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में केंद्र सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

“कृषि और ग्रामीण क्षेत्र आज बनेगा इतिहास का साक्षी” — पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स (X) पर लिखा,


“देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र आज एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है। नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा। इन योजनाओं से कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा और दाल उत्पादन में तेजी आएगी।”

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जिससे किसानों के जीवन में नई खुशहाली आएगी और विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प और मजबूत होगा।

पीएम धन-धान्य कृषि योजना: 24,000 करोड़ रुपए की पहल

इस योजना की लागत 24,000 करोड़ रुपए है।
इसका उद्देश्य —

  • कृषि उत्पादकता में वृद्धि,
  • फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन,
  • टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा,
  • पंचायत व प्रखंड स्तर पर फसल कटाई के बाद भंडारण की सुविधा,
  • सिंचाई तंत्र में सुधार,
  • और चयनित 100 जिलों में किसानों को दीर्घकालिक व अल्पकालिक ऋण की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
  • दलहन आत्मनिर्भरता मिशन: 11,440 करोड़ रुपए का निवेश
  • प्रधानमंत्री 11,440 करोड़ रुपए के व्यय से दलहन आत्मनिर्भरता मिशन भी शुरू करेंगे।
    इसका लक्ष्य —

दालों की उत्पादकता और खेती के रकबे में वृद्धि,

खरीद, भंडारण और प्रसंस्करण की मूल्य श्रृंखला को सशक्त करना,

तथा उत्पादन घाटे में कमी लाना है।

5,450 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन भी

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 5,450 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे,
साथ ही 815 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

इन परियोजनाओं में शामिल हैं —

  • बेंगलुरु और जम्मू-कश्मीर में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र,
  • असम में आईवीएफ प्रयोगशाला (राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत),
  • मेहसाणा, इंदौर और भीलवाड़ा में दूध पाउडर संयंत्र,
  • और तेजपुर में मछली चारा संयंत्र (प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत)।

किसानों को प्रमाण पत्र और संवाद का अवसर

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्रमाणित किसानों,
एमएआईटीआरआई तकनीशियनों और
पीएम किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK) व सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) में परिवर्तित प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों (PACS) को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री दलहन की खेती में लगे किसानों से भी संवाद करेंगे, जिन्हें कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में मूल्य श्रृंखला आधारित दृष्टिकोण से लाभ मिला है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.