Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रधानमंत्री मोदी बोले - कांग्रेस की गलती से पाकिस्तान के पास गया कश्मीर, सरदार पटेल की इच्छा अधूरी रह गई

Document Thumbnail

Sardar Patel Birth Anniversary : राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की ऐतिहासिक गलती की वजह से जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में चला गया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल मानते थे कि “इतिहास लिखने में समय नहीं गंवाना चाहिए, बल्कि इतिहास बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए।


प्रधानमंत्री ने कहा, “कश्मीर आज धारा 370 की जंजीरों को तोड़कर मुख्यधारा से जुड़ चुका है। ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने देखा है कि अब भारत पर अगर कोई आंख उठाता है, तो भारत घुसकर जवाब देता है। आज भारत का हर जवाब पहले से बड़ा और निर्णायक होता है — यह हमारे दुश्मनों के लिए संदेश है।”

‘कांग्रेस सरकारों ने देश की संप्रभुता पर नहीं दिखाई गंभीरता’

पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और संप्रभुता को सर्वोपरि रखा, लेकिन उनके निधन के बाद की सरकारों ने उस गंभीरता को नहीं दिखाया। उन्होंने कहा, “कश्मीर में हुई गलतियों से लेकर पूर्वोत्तर में पैदा हुई समस्याओं और देश में फैले नक्सलवाद तक — इन सबने देश की संप्रभुता को चुनौती दी। लेकिन उस समय की सरकारों ने सरदार पटेल की नीतियों पर चलने की बजाय रीढ़विहीन रवैया अपनाया। इसका परिणाम देश ने हिंसा और रक्तपात के रूप में भुगता।”

‘नेहरू ने सरदार पटेल की इच्छा पूरी नहीं होने दी’

प्रधानमंत्री ने कहा, “सरदार साहब चाहते थे कि जैसे उन्होंने बाकी रियासतों का विलय किया, वैसे ही कश्मीर का भी पूर्ण विलय हो। लेकिन नेहरू जी ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी। कश्मीर को अलग संविधान और अलग निशान देकर कांग्रेस ने जो गलती की, उसकी आग में देश दशकों तक जलता रहा।”

घुसपैठियों को बताया आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज देश की एकता और आंतरिक सुरक्षा के सामने सबसे बड़ा खतरा विदेशी घुसपैठियों से है। दशकों से ये लोग देश के संसाधनों पर कब्जा करते रहे, जनसांख्यिकीय संतुलन बिगाड़ते रहे और राष्ट्र की एकता को कमजोर करते रहे। लेकिन पिछली सरकारों ने वोटबैंक की राजनीति के लिए इस समस्या पर आंखें मूंद लीं।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.