Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर, ब्रह्मोस से कोई दुश्मन नहीं बचेगा : राजनाथ

Document Thumbnail

 लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को कहा कि भारत की सैन्य क्षमता अब उस स्तर पर पहुंच चुकी है जहां “जीत एक आदत” बन चुकी है। लखनऊ में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” तो बस एक ट्रेलर था, जिसने पाकिस्तान को भारत की शक्ति का एहसास करा दिया है।


राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से बनी पहली खेप ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों को हरी झंडी दिखाई।

‘अब दुश्मन ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे’

रक्षा मंत्री ने कहा, “भारत के दुश्मन अब हमारी उन्नत मिसाइल क्षमताओं से नहीं बच सकते। पाकिस्तान की हर इंच ज़मीन अब हमारे ब्रह्मोस की पहुंच में है। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जब भारत चाहे, तो निर्णायक जवाब देने की उसकी क्षमता असीमित है।”

‘ब्रह्मोस सिर्फ हथियार नहीं, अर्थव्यवस्था की ताकत भी’

राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस जैसी परियोजनाएं न सिर्फ हमारी रक्षा शक्ति को बढ़ा रही हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा दे रही हैं। उन्होंने कहा, “हर मिसाइल सिर्फ हमारी सीमाओं की सुरक्षा नहीं करती, बल्कि स्कूल, हॉस्पिटल और विकास योजनाओं को भी मजबूती देती है। ब्रह्मोस हमारे समाज के लिए अवसरों का मार्ग खोलता है।”

‘मेड इन इंडिया अब वैश्विक ब्रांड’

रक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में रक्षा उत्पादन और सिविल सेक्टर के बीच synergy और मज़बूत होगी। उन्होंने कहा, “ब्रह्मोस जैसी उपलब्धियाँ साबित करती हैं कि **‘मेड इन इंडिया’ अब सिर्फ़ नारा नहीं, बल्कि एक वैश्विक ब्रांड बन चुका है, जिसे पूरी दुनिया सम्मान दे रही है।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.