Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गिधवा- परसदा बनेगा ‘रामसर साइट’, तोखन साहू की पहल पर केंद्र ने दी सहमति

Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की गिधवा–परसदा आर्द्रभूमि को संरक्षित और विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू की पहल पर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय महत्व की “रामसर साइट” के रूप में चिन्हित करने के प्रस्ताव पर सहमति दी है।


मंत्री तोखन साहू ने कल नई दिल्ली स्थित इंदिरा पर्यावरण भवन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर गिधवा–परसदा आर्द्रभूमि को रामसर साइट का दर्जा देने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।

आज प्रातः 8 बजे मंत्री भूपेंद्र यादव ने तोखन साहू को पुनः आमंत्रित कर इस विषय पर विस्तृत चर्चा की और जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

यह निर्णय छत्तीसगढ़ की जैव विविधता, प्रवासी पक्षियों के संरक्षण और इको-टूरिज्म के विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।

इस अवसर पर तोखन साहू ने कहा -

“मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की इस अनमोल प्राकृतिक धरोहर के महत्व को समझते हुए इसे वैश्विक मानचित्र पर स्थान दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। यह निर्णय प्रदेश की जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन संवर्धन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।”

उन्होंने आगे कहा -

“गिधवा–परसदा आर्द्रभूमि में प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के साथ-साथ इको-टूरिज्म के नए अवसर खुलेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। यह केवल पर्यावरणीय नहीं, बल्कि जनगौरव और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान का भी सम्मान है।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.