Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

SMS अस्पताल ICU में आग, 8 मरीजों की दर्दनाक मौत

Document Thumbnail

 जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात आईसीयू वार्ड में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर, नर्स और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।


आग की वजह और मरीजों की स्थिति

SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आईसीयू में भर्ती अधिकांश मरीज गंभीर और कोमा की स्थिति में थे। आग से निकलने वाले जहरीले धुएं ने उनकी स्थिति और बिगाड़ दी। मरीजों को लगातार सपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता थी। उन्हें निचली मंजिल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन 8 मरीजों को बचाया नहीं जा सका।

दमकल की 12 गाड़ियों ने 2 घंटे बाद पाया आग पर काबू

फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस आईसीयू में आग लगी, वहां 6 मरीज भर्ती थे, जो सभी हताहत हो गए। कुल 24 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जिसमें 11 ट्रॉमा आईसीयू और 13 पास के आईसीयू से थे।

प्रशासन का जायजा

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और कई मंत्री एवं विधायक अस्पताल पहुंचे। आग लगने से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

मृतकों के परिजनों का आरोप है कि धुआं निकलने के बाद स्टाफ को जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। धुआं बढ़ने पर मेडिकल स्टाफ वहां से भाग गया और किसी ने मरीजों की मदद नहीं की।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.