Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दार्जिलिंग हादसा: भारी बारिश और भूस्खलन पर PM मोदी ने जताया दुख

Document Thumbnail

 नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई जनहानि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा—“दार्जिलिंग में पुल दुर्घटना और बारिश-भूस्खलन से हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.